-->

नीरज नैन ने किया गेटवे इंटरनेशनल के बच्चों को किया सम्मानित।

शत-प्रतिशत परिणाम आने पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने शिक्षकों का जताया आभार ।
कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिये किया प्रेरित 
बागपत, उत्तर प्रदेश से संवाददाता विवेक जैन।
सीबीएसई बोर्ड 12 वीं की परीक्षा में गेटवे इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहने पर वहाँ के समस्त स्टाफ और विद्यार्थियों में उत्साह की लहर दौड़ गयी। सभी ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया। इस अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आये मुख्य अतिथि और प्रसिद्ध समाजसेवी नीरज नैन ने विद्यार्थियों को ट्राफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने सभी को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने पर बधाई दी और कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों को और अधिक मेहनत करने के लिये प्रेरित किया। उन्होंने इस अवसर पर सभी शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य अमित चौहान ने बताया कि इस वर्ष 119 विद्यार्थी 12वीं कक्षा में पंजीकृत हुए थे। जिसमें से सभी विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। 14 बच्चों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। विज्ञान वर्ग में तनीषा चौहान ने 98.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में कीर्तिमान स्थापित किया। पलक ने 97.2 प्रतिशत अंक तथा प्रार्थना ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। शत-प्रतिशत परिणाम आने पर प्रधानाचार्य अमित चौहान ने इस परीक्षाफल में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ