गाजियाबाद।देश की बेटियों के उत्थान और उन्हें स्वावलंबी बनाने के लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरुआत की थी।इस योजना से काफी मदद मिली है और देश में लोगों का बेटियों के प्रति नजरिया भी बदला है।
लेकिन विडंबना ये है कि
बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली केंद्र सरकार के बीजेपी शासित प्रदेशों में ही बेटीयों पर अत्याचार,बलत्कार और हत्या जैसे संगीन अपराध हो रहे है।ऐसा ही एक उदाहरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले का है।यहा मुरादनगर शहर की रहने वाली विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर दी वहीं मामलें में पुलिस की जांच से असंतुष्ट पिता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।पिता ने केस को गाजियाबाद ट्रांसफर करने की भी अपील की है।पीड़ित पिता ने बताया कि विवाहिता की दहेज उत्पीड़न के बाद हत्या की गयी थी।मेरी बेटी शहराना की शादी अप्रेल 2020 में हरियाणा के फरीदाबाद निवासी राशिद खान के साथ हुयी थी।आपको बता दे कि
हरियाणा के फरीदाबाद जिले के ओल्ड फरीदाबाद के थाना क्षेत्र में दहेज में छः लाख रुपये व एक गाड़ी नहीं मिलने पर विवाहिता की हत्या कर दी।स्वजनों ने ससुराल वालों पर फांसी लगा कर हत्या करने का आरोप लगाया है।पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति राशिद खान को हिरासत में लिया है।गाजियाबाद के मुरादनगर निवासी लड़की के पिता
ने बताया कि 11अप्रेल 2020 को
शहराना की शादी हरियाणा के फरीदाबाद निवासी राशिद खान के साथ हुयी थी।शादी के कुछ माह बाद से ही दामाद, एवं परिजन सहित सभी घरवाले दहेज में छः लाख रुपये व एक गाड़ी की मांग करने लगे।मांग पूरी ना होने पर बेटी के साथ मारपीट व अभद्रता करने लगे।कई बार दामाद और घरवालों को समझा गया।लेकिन कुछ असर नहीं हुआ। इस बीच बेटी का हालचाल लेने लड़के को भेजा तो लड़की ने बताया कि मेरा पति व उसके परिवारवाले दहेज की मांग पूरी नही होने की वजह से मुझसे मारपीट करते है और मेरा पति ने मुझसे जबरदस्ती अपने भाईओं के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया।जब इन्कार किया तो सभी ने बेटी को फांसी पर लटका कर मौत के घाट उतार दिया।
जिसकी सूचना पड़ोस में रहने वाले लोगों ने दी।पड़ोसियों ने यह भी बताया कि लड़की के पति के हाथ में चोट के निशान थे।परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने हमे दवाब में लेकर अपने मन मुताबिक शिकायत लिखवायी।वही पुलिस का कहने है कि इस मामले में म़ृतिका के पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा।दूसरी तरफ
म़ृतिका के पिता का आरोप है कि पुलिस अपने निजी स्वर्थों के लिए आरोपियों की गिरफ्तारी नही कर रही है।इसी बात से परेशान होकर पिता ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ