-->

साइकिल यात्रा परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य आजाद समाज पार्टी की नीति और संघर्षों को घर-घर पहुंचाना है। रविन्द्र भाटी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। जैसा कि आपको सर्वविदित है कि 1 जुलाई से पूरे प्रदेश में आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर हर जिले में साइकिल यात्रा परिवर्तन यात्रा निकाली जा रही है जिसका उद्देश्य आजाद समाज पार्टी की नीति और संघर्षों को घर-घर पहुंचाना है इसी क्रम में गौतम बुध नगर में साइकिल  यात्रा की जिम्मेदारी राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य एडवोकेट रविंद्र भाटी बनारस व आगरा जोन के प्रभारी को सौंपी गई है एडवोकेट रविंद्र भाटी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह साइकिल यात्रा जिले में शुरू होकर विधानसभा में ब्लाक गांव-गांव घर-घर तक पहुंचेगी और भारतीय जनता पार्टी की विफलताओं को जनता को बताकर सत्ता परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जाएगा उन्होंने बताया बीजेपी में रिकॉर्ड महंगाई से जनता की कमर तोड़ दी है लोगों का जीना दुश्वार हो गया है खाद्य पदार्थ ,तेल ,गैस पेट्रोल, डीजल, बिजली बिल ,किराया गाड़ी सब आमजन की पहुंच से बाहर हो गए हैं सरकार हर मुद्दे पर विफल हो रही है दुनिया में सबसे ज्यादा टैक्स जीएसटी 28 % तक भारत में वसूला जाता है नोटबंदी  सरकार का फैलियर है निजीकरण ,बेरोजगारी ,सरकारी उपक्रमों को बेचना,रिकॉर्ड स्तर तक गिरती जीडीपी, प्रतिवक्ति गिरती आय के आंकड़े सब बया कर रहे है।  हर मोर्चे पर विफल रहे अतः इनकी सरकार को उखाड़ना अनिवार्य है साइकिल यात्रा के क्रम में आज रोजा याकूबपुर से शुरू होकर छोटी मिलक होते हुए पटवारी में बिसरख गांव पहुंची सभी गांव में नुक्कड़ सभाओं आयोजन कर लोगों को जागरूक किया गया इस यात्रा में अमित कसाना जी जिला अध्यक्ष योगेंद्र भाटी जी ,सेवा नगर ,विकास जाटव विधानसभा प्रभारी , बबित गौतम ,अनिल युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष, आरिफ सैफी सुमित जाटव, वीरेंद्र नागर, उदय सिंह, वीरपाल जाटव जिला प्रभारी आजाद समाज पार्टी अधिवक्ता सभा विपिन नागर, देवेंद्र मुखिया, रिंकू भाटी ,विकास नागर, मनोज कलसन, पप्पू ठेकेदार, रिंकू जाटव जिला सूचना मंत्री सतीश नागर, दिनेश जाटव, सतपाल जाटव एडवोकेट वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर ,सुखबीर बाल्मीकि, डीके केम व रोहित जाटव उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ