बागपत।शुद्ध स्वच्छ वायु मिले, तरुवर सभी समर्थ, हम भी कुछ ऐसा करें, जाने इनका अर्थ। जी, हा, इन्ही लाइनों को चरितार्थ करते हुए गुरुवार को पांची गांव के
ग्राम प्रधान नासिर सिद्दीकी के सौजन्य से गांव में 51 पौधों का रोपण किया गया।
गैलेक्सी शिक्षा प्रसार समिति के सौजन्य से संचालित एमजीएस अल अमन स्कूल में किए गए वृक्षारोपण के दौरान स्कूल की प्रिंसिपल गुलिस्ता मुमताज ने कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सबको ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। केवल पौधे लगाना ही हमारा कर्तव्य नहीं है, बल्कि उनके बड़े होने तक उनकी देखभाल व परवरिश करना भी हमारी जिम्मेदारी है। कहा कि इस जिम्मेदारी को सभी लोगों को निभाना चाहिए और पेड़-पौधों की परवरिश अपने पुत्रों की तरह करनी चाहिए। इस मौके पर समाजसेवी मुनेश त्यागी, गौरव त्यागी, मास्टर गुलज़ार आलम, पंकज त्यागी, गौरव ढाका, रिंकू कुमार ,दीपक कुमार व रियांश का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ