गौतमबुद्धनगर । वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के लिए अनिवार्य नियमों का पालन करने के लिए किया जागरूक।
गौतमबुद्धनगर दिनांक जुलाई 24, 2021
शासन के निर्देशों के क्रम में पुलिस आयुक्त आलोक सिंह एवं जिलाधिकारी सुहास एल0वाई0 के कुशल निर्देशन में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक मनाए जा रहा है। सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने जानकारी देते हुये बताया कि वर्ष 2021 के प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिवस जुलाई 24, 2021 को जनपद के दस प्रदूषण जांच केंद्रों की चेकिंग की गई एवं यह सुनिश्चित किया गया कि प्रदूषण जांच केंद्र मानक के अनुरूप कार्य करें। प्रदूषण जांच केंद्रों पर जनसामान्य की सुविधा के दृष्टिगत डिस्प्ले के रूप में शासन द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट भी चस्पा की जाय। इसके साथ ही वाहनों की चेकिंग के क्रम में प्रवर्तन दलों द्वारा ऐसे सात वाहनों के चालान किए गए जो बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के या प्रदूषण मानकों को अनुरूप संचालित नहीं हो रहे थे । चेकिंग के दौरान वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से संबंधित पम्पलेट आदि देकर एवं व्यक्तिगत काउंसलिंग करके जागरूक भी किया गया। आज की इस कारवाई में एआरटीओ (प्रवर्तन) दीपक कुमार शाह, अजय मिश्र एवं यात्री कर अधिकारी डॉ ज्योति मिश्रा द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रवर्तन अधिकारियों के द्वारा वाहन चालकों से व्यक्तिगत संवाद स्थापित करते हुए सड़क सुरक्षा के लिए अनिवार्य नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया ।
0 टिप्पणियाँ