ग्रेटर नोएडा। दिनांक जुलाई 01/21 आरडब्लूए महासचिव आलोक नागर के नेतृत्व में एक बैठक पुलिस अधिकारियों के साथ हुई जिसमें सुरक्षा दृष्टिकोण और खाली प्लॉट में रह रही लेबर के सत्यापन जैसी कई समस्याओं से सक्षम पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया।
आर डब्लू ए महासचिव आलोक नागर ने बताया कि डेल्टा २ ग्रेटर नोयडा में असामाजिक तत्वों की वजह से प्रतिदिन होने वाली सुरक्षा से संबंधित समस्याओं को लेकर सेक्टरवसियों ने उक्त समस्या का समाधान कराए जाने के लिए एक मीटिंग आयोजित कराई।जिसपर महासचिव आलोक नागर ने उक्त समस्या के दृष्टिगत संबंधित पुलिस अधिकारियों को सेक्टर की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें सेक्टर में रह रही लेवर और किरायेदार का सत्यापन कराने की, पाकुर में असामाजिक तत्वों के द्वारा नशा करने जैसी समस्याओं को बताया गया जिसमें आला अधिकारियों ने मौक़े पर पहुँचकर सेक्टर वासियों को हरसंभव मदद का आश्वासन देते हुए अधीनस्थ पुलिस बल को सेक्टर में ग़स्त बढ़ाने के निर्देश दिए।
महासचिव आलोक नागर ने बताया असामाजिक तत्वों की वजह से पार्कों में महिलाओं एवं बच्चों का घूमना दूभर हो चुका है जिसके वजह से सेक्टरवासी बहुत समय से त्रस्त थे।जिसका समाधान पुलिस द्वारा शीघ्र करा दिया जाएगा।
मौके पर बाबा बालक राम,गजराज सिंह भाटी, एडवोकेट विशाल नागर, रिंकू भाटी, नंदा भाटी ,सुरेंद्र भाटी, पप्पू अवाना, काशी सेक्टर वासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ