-->

पाली गांव के निवासियों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा।  पाली गांव के निवासियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जिसमें पाली गांव के लोगों की लाइट की समस्या थी पाली गांव के लोगों की 2002 में बिजली घर मैं जमीन गई थी जिसमें जमीन लेते वक्त बिजली घर के लोगों ने पाली गांव को बिजली फ्री देने का आश्वासन दिया था लेकिन पाली गांव कई बार धरने पर बैठ चुका अधिकारी हर बार आश्वासन दे देते हैं  लेकिन अभी तक पाली गांव की समस्या का कोई हल नहीं हुआ है इसको पाली गांव के लोगों ने आज जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और उसमें जिलाधिकारी जी को 15 दिन का समय दिया जिसके बाद पाली गांव बिजली घर पर फिर से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठेग। मौके पर बिन्नी प्रधान, बिरजू भाटी, अशोक भाटी ,योगेश भाटी, प्रशांत भाटी, नरेंद्र भाटी , धर्मेंद्र भाटी, विशेष भाटी व सुनील भाटी पाली ग्राम वासी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ