नोएडा। भीषण महामारी कोविड 19 के कारण कई लोगों की नौकरी चली गयी, तो कई लोगों ने अपनों को खो दिया है घर मे अब कोई आय का स्त्रोत नहीं इसी दुर्दशा को देखते हुए आज दिनाँक 27/07/2021 को चैलेंजर्स ग्रुप द्वारा सेक्टर-22 में बसर कर रहे कुछ ऐसे ही परिवारों को राशन वितरित कर सहायता पहुँचायी गयी। चैलेंजर्स ग्रुप संस्थापक प्रिंस शर्मा ने बताया कि इस राशन किट में लगभग 23 किलो सामग्री सम्मलित है। जिसमें आटा, चावल, चीनी, विभिन्न दालें, मसाले, चायपत्ती, तेल, महिलाओं की सुरक्षा हेतु ईकोफ़्रेंडली सैनिटरी नैपकिंस, बच्चों के लिए स्नैक्स आदि उपयोग में आने वाली वस्तुएं हैं। वाईएफएस से सागर गोस्वामी ने कहा कि कोविड मरीजों के आँकड़ें भले ही कम हो गए हों किन्तु अभी महामारी पूरी तरीके से नष्ट नहीं हुई है जिसके कारण लोगों को रोजमर्रा में आयी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संस्था का यही प्रयास है हमारे आस-पास बसर कर रहा कोई भी व्यक्ति या उसका परिवार भूखा ना सोए। इस माहमारी से एकजुट होकर हमे लड़ना होगा ताकि भारत फिर जीत हांसिल कर पहले की तरह मुस्कुराए। इस मौके पर रोशनी कुमारी, रंजीत वर्मा, अंकित आदि सदस्य मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ