गौतमबुद्धनगर । लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत इस वर्ष 20 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक जनपद मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत ‘‘राजकीय मुड़िया पूनों’’ मेला का आयोजन निरस्त।
गौतमबुद्धनगर ,15 जुलाई, 2021
जनपद मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले परम्परागत राजकीय मुड़िया पूनों मेला जो आषाढ़ माह की एकादशी से पूर्णिमा तक तहसील गोवर्धन मेें आयोजित होता है। वर्तमान में देश-विदेश में कोरोना महामारी का प्रकोप है। मथुरा जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष राजकीय मुड़िया पूनों मेेला आयोजित होता है। वैश्विक महामारी से मथुरा जनपद भी प्रभावित है।
तत्क्रम में इस कार्यालय के आदेश संख्या-69/पन्द्रह-बी/जे0ए0/2021 दिनांक 08 जुलाई, 2021(प्रतिलिपि संलग्न) के द्वारा मुड़िया पूनों मेला(प्रान्तीयकरण) नियमावली, 2008 तथा महामारी अधिनियम 1897 एवं आपदा प्रबन्धन अधिनियम के सुसंगत प्रावधानों के आलोक में इस वर्ष 20 जुलाई से 24 जुलाई, 2021 तक लगने वाले इस जनपद के गोवर्धन क्षेत्र के पराम्परागत राजकीय मुड़िया पूनों मेला के आयोजन को लोक स्वास्थ्य व जनहित के दृष्टिगत बाहर से आने वाली भीड़ को प्रतिबन्धित करते हुये मेला का आयोजन निरस्त किया जा चुका है। यह जानकारी जिलाधिकारी मथुरा द्वारा दी गई है।
0 टिप्पणियाँ