-->

बडपुरा गांव का एवं बालाजी कॉलोनी के मुख्य रास्ता पानी से लबालब भरे हुए है।

.फ्यूचर लाइन टाईम्स, सुन्दर लाल शर्मा संवाददाता।
दादरी। बढ़पुरा ग्राम एवं बालाजी एनक्लेव की जनसंख्या हजारों की संख्या में है दादरी का बढ़पुरा गांव सरकार की श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना में चयनित है । जिसमे करोड़ों रुपए खर्च करने का बजट है । लेकिन उसकी यह हालत , विकास के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगा दिए जाते हैं । जबकि गांव से चंद मीटर दूरी पर दादरी नगर पालिका का ऑफिस है । जिसमें पानी निकालने के पंप से लेकर जेसीबी समेत तमाम उपकरण है । उसके बावजूद भी है हालत बद से बत्तर है । बढ़पुरा गांव की स्थिति देखते हुए बढ़पुरा ग्राम के निवासी अति आक्रोश में है क्योंकि सुबह शाम रोजगार के लिए आने जाने वाले लोग रास्ते की बदतर हालत से अत्यधिक परेशान है गांव निवासी रविंद्र भाटी ने कहा कि जिम्मेदार लोगों से सवाल करना नहीं सीखेंगे तब तक शोषण होता रहेगा । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ