-->

ग्रेटर नोएडा के ग्राम निलौनी शाहपुर में भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की सभा का हुआ आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। रविवार को ग्रेटर नोएडा के ग्राम निलौनी शाहपुर में भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति की सभा का आयोजन किया गया। मीटिंग का आयोजन संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भारत पाल के यहां हुआ जिसकी अध्यक्षता ठाकुर सुखपाल सिंह निलोनी  ने की एवं मंच का संचालन भारतीय किसान यूनियन कृषक शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर द्वारा किया गया। सभा में मुख्य रूप से संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह सोलंकी,  वीरेंद्र सिंह गुड्डू राष्ट्रीय सलाहकार, एडवोकेट सतीश भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं कानूनी सलाहकार, राधे भाटी राष्ट्रीय सलाहकार, एवं प्रताप फौजी रौनीजा  रहे। किसानों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेंद्र सोलंकी  ने कहा कि इस संगठन का निर्माण मौजूदा हालातों को देखते हुए इस क्षेत्र में क्योंकि पंचायत व्यवस्था को निरस्त कर दिया गया है यहां न तो प्रधान बनता है और ना जिला पंचायत सदस्य जिससे मौजूदा लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आखिर अपने जमीनी मुद्दों को लेकर वह किसके पास है मौजूदा समय में इस संगठन को इसलिए संगठित किया गया है ताकि हम यहां की मूलभूत समस्याओं को शासन प्रशासन को अवगत कराएं उन्होंने कहा कि यह संगठन पूरी ईमानदारी के साथ लोगों की समस्याओं को उठाने का प्रयास करेगा और जहां कहीं भी किसानों का दमन होगा यह संगठन की मजबूती के साथ किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेगा। राष्ट्रीय सलाहकार वीरेंद्र गुड्डू  ने कहा की इस क्षेत्र को बहुत जरूरत थी एक ईमानदार संगठन की ताकि पूरी ईमानदारी के साथ यहां की मूलभूत समस्याओं को उठाया जाता है आज जिस तरीके से जेवर एयरपोर्ट में किसानों की जमीनें ली जा रही है मगर बहुत से ऐसे किसान हैं जो पूरी तरह से संतुष्ट नहीं हैं लोगों के समय से पहले ही घरों को छोड़ा जा रहा है उन्हें ना तो रहने की व्यवस्था दी जा रही है और उन्हें घर से बेघर किया जा रहा है आज जिस तरीके से ग्रेटर नोएडा के दामों में यमुना प्राधिकरण के द्वारा विकास के कार्य किए जा रहे हैं उन सब पर भी संगठन की मजबूती के साथ बेहतर तरीके से गांवों में विकास के कार्य कराएगा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमन ठाकुर ने कहा कि यह संगठन पूरी ईमानदारी के साथ काम करेगा और इसमें राजनीतिक विचारधारा से अलग हटकर लोग किसानों के हित की बात रखेंगे पूरा संगठन किसानों के हित में कार्य करने के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है । हमारा प्रयास लोगों की समस्याओं को मजबूती से उठाने का रहेगा । इनके अलावा राष्ट्रीय सलाहकार राधे भाटी, प्रताप फौजी रौनीजा, एडवोकेट सतीश भाटी राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारत भाटी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, विपिन भाटी, हरीश भाटी प्रदेश महासचिव, ने भी लोगों के बीच अपनी बातें रखीं। सभी लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि जल्द ही जल्द ही प्राधिकरण को क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन दिया जाएगा । ज्ञापन के माध्यम से उनको अवगत कराया जाऐगा कि जल्द से जल्द इन समस्याओं का निवारण किया जाऐ। मिटिंग में ललित भाटी , वीरपाल सिहं , मोनू भाटी, गौतम भाटी, विनय राणा, यशपाल सिहं, हरैन्द्र भाटी, मनोज  भाटी, बाबू सिहं, आदि लोग उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ