बागपत। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बागपत अर्बन में कोविड़ टीकाकरण के लिए अलग-अलग हाईरिस्क क्षेत्रों में 9 सत्रों का आयोजन किया गया। कुरेशियान मौहल्ले में टीकाकरण का काफी विरोध हुआ। जानकारी होने पर चिकित्सा अधीक्षक डा विभाष राजपूत, कोर एड़रा इंड़िया के बीएमसी व डीएमसी ने शहरकाजी हबीबुर्ररहमान के साथ लोगों से कोविड़ वैक्सीनेशन पर चर्चा की और वैक्सीनेशन के लिये जागरूक कर उनको वैक्सीनेट कराया गया।
वैक्सीन लगवाने के लिये एक मीनार मस्जिद, ईदगाह, मोमीन मस्जिदों से ऐलान करवाया गया। सभी 9 सत्रों पर अधिक से अधिक 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को जागरूक करने के लिए बीएमसी मंजू शर्मा, बीएमसी सुभाष, मुजीबुर्ररहमान, विनोद कुमार, सतेन्द्र शर्मा, शमशाद अली ने टीकाकरण कराने में पूर्ण सहयोग दिया। एक मीनार मस्जिद में सत्र स्थल का उदघाटन शहर काजी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ विभाष राजपूत, डीएमसी फसीउर्रहमान व सभी बीएमसी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ