-->

विवाह में बेटों को कार और दहेज मे मोटी रकम की मांग करके बेचने वाले लोगो को दी सीख ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राजेश चौधरी संवाददाता दादरी देहात। वर रिंकू एवं वधु काजल की फोटो वर टिंकू एवं वधु करिश्मा की फोटो।
वधु के माता अंजू देवी एवं पिता वेद प्रकाश की फोटो।
अनिल नागर एडवोकेट ने फ्यूचर लाइन टाईम्स संवाददाता राजेश चौधरी को बताया कि आज के आधुनिक ओर चमचमाते दौलत के बाजार मे अपने बेटों को कार और दहेज मे मोटी रकम की मांग करके बेचने वाले लोगो को बगैर दहेज लिए हुई शादी से सीख दी है ,जीतेन भाटी ओर मुनीराम भाटी निवासी केमराला ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश ने अपने भतीजे रिंकू भाटी ओर टिंकू भाटी की शादी वेदप्रकाश धामा निवासी कदम नगर दिल्ली की पुत्री काजल ओर करिश्मा के साथ 101 रुपये चिठी ओर 101 रुपये लगन ओर  101 रुपये कन्यादान के रूप मे भेंट प्राप्त कर समाज के पाँच लोगो को साथ ले जाकर सादगी के साथ सम्पन करके समाज को दिशा ओर सम्मान दिलाया है ओर कहा कि मैं अपने परिवार और समाज की ओर से जीतन भाटी ओर इनके परिवार को बहुत बहुत धन्यवाद ओर बधाई देता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ