मुजफ्फरनगर। पुरकाजी द्वारा 29 मीटर की दूरी पर मांगे गए नए कनेक्शन को 100 मीटर से अधिक दूरी बताकर निरस्त करने की शिकायत को लेकर चेयरमैन पुरकाजी बैठे बिजलीघर में धरने पर।
SDO मीरापुर की साथ टीम ने जाकर मौके पर फीता डालकर पैमाइश की तो 100 की जगह 29 मीटर मिली JE की रिपोर्ट।सरकार जनता को अधिक से अधिक बिजली कनेक्शन देने के लिए प्रयासरत है लेकिन JE पुरकाजी सरकार की मंशा के खिलाफ मोर्चा खोलकर कनेक्शन ना देने के बहाने ढूंढकर कनेक्शन निरस्त कर रहे हैं। पुरकाजी चेयरमैन जहीर फ़ारूक़ी के नेतृत्व में पीड़ित लोग पुरकाजी बिजली घर गए और दरी डालकर धरने पर बैठ गए चेयरमैन ने बताया कि धर्मसिंह और तहसीन नाम के गरीब व्यक्तियों ने 350 रुपये खर्च करके नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया उनके घर से पोल की दूरी 30 मीटर भी नही है और JE पुरकाजी ने 100 मीटर से अधिक दूरी लिखकर आवेदन निरस्त कर दिया है ओर तहसीन से आगे और लोगो को कनेक्शन दे दिया। जहीर फ़ारूक़ी इसी बात को लेकर धरने पर बैठ गए कि जब तक घर से पोल तक कि दूरी JE से बड़े अधिकारी द्वारा नापी नही जाएगी वो धरने से नही उठेंगे SDO पुरकाजी अजय यादव ने बिजली घर पर मौजूद मीरापुर SDO सर्वेश कुमार की साथ संजय बाबू को मौके पर फीता लेकर भेजा और तहसीन की रिपोर्ट पर पैमाइश करायी तो JE की 100 मीटर की दूरी वाली रिपोर्ट झूठी पायी गयी मौके पर मात्र 29 मीटर की दूरी है ऐसे कई मामले JE पुरकाजी कर चुके हैं। धरने पर आकर SDO पुरकाजी ने इसे सभी निरस्त कनेक्शनों को दोबारा जाँच कराकर नए कनेक्शन देने की बात कही और JE के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर धरना समाप्त हुआ जहीर फ़ारूक़ी ने कहा सरकार तो कनेक्शन दे रही है लेकिन JE जैसे लोग सरकार को बदनाम कराते हैं।
0 टिप्पणियाँ