सड़क सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से प्रचार रथ व वाहन रैली को डीसीपी ट्रैफिक व जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
गौतमबुद्धनगर। शासन के निर्देश पर दिनांक 22 जुलाई से 28 जुलाई तक मनाए जा रहे वर्ष 2021 के प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत के प्रथम दिन मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष गौतमबुद्धनगर अमित चौधरी , विशिष्ट अतिथि पुलिस उपायुक्त (यातायात), गौतमबुद्धनगर द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से प्रचार रथ को सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी-गौतमबुद्धनगर कार्यालय के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस प्रचार रथ के साथ ही सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु यातायात पुलिस ,परिवहन विभाग द्वारा मान्यता प्राप्त ड्राइविंग स्कूलों के सहयोग से एक वाहन रैली भी निकाली गई। यह रैली एआरटीओ ऑफिस, सेक्टर 32 नोएडा, डीएम कैंप कार्यालय सेक्टर 27, अट्टापीर सेक्टर 18, परथला गोल चक्कर, चार मूर्ति/किसान चौक, बिसरख होते हुए एलजी चौक, सूरजपुर, परीचौक ग्रेटर नोएडा तक निकाली गई। इस रैली के माध्यम से समस्त जनपद वासियों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए प्रेरित किया गया साथ ही समस्त जनपदवासियों से अपील की गई की सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय को अपने दिन-प्रतिदिन के सामान्य दिनचर्या में अनिवार्य रूप से अंगीकार करें। शासन की मंशा के अनुरूप सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों में जनपद के अंतर विभागीय समन्वय के दृष्टिगत परिवहन निगम ,यातायात पुलिस व अन्य विभागों के अधिकारी भी इस अवसर पर सम्मिलित हुए व सभी द्वारा संकल्प लिया गया कि सड़क सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता पर रखते हुए सभी विभाग/स्टेक होल्डर्स के लिए शासन द्वारा निर्धारित किए गए कार्यक्रम पूर्ण मनोयोग से संपन्न कराए जायेंगे व जनपद में सड़क सुरक्षा संबंधी पहल को सार्थक करना सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर आरटीओ गौतमबुद्धनगर अजय मिश्रा, एआरटीओ प्रशांत तिवारी व सभी यातायात निरीक्षक, उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ