संत कबीर नगर।संतकबीरनगर खलीलाबाद शहर के डांक बंगले में सभी पत्रकारों का एक सामुहिक आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बस्ती जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सूजिया में बंजर भूमि की जमीन पर भू-माफियाओ द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा था, जिसका विरोध करने पर भूमाफियाओं द्वारा जनपद के मान्यता प्राप्त पत्रकार केदार नाथ दूबे को धमकी दी गई मुकामी पुलिस की मिलीभगत से सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के वजाय कब्जा कराने में जुटे हैं। आपको बता दें कि संतकबीरनगर के पत्रकारों द्वारा एक आवश्यक बैठक की गई जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि अगर उक्त जमीन को कब्जा मुक्त नही कराया गया तो इसके खिलाफ मंडलायुक्त से मिलकर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी। वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, शोभित पांडेय, रमेश कुमार शर्मा, अजित नाथ मिश्रा के नेतृत्व में आगे की रणनीति तैयार की गई। सभी लोगों ने पत्रकार केदार नाथ दूबे के ससुराल के परिजनों को प्रताड़ित करने वाले भूमाफियाओ पर कार्रवाई कराने के लिए एकजुटता दिखाई गई। इस अवसर पर देवी लाल गुप्ता,अमित पांडे, मोहन राजभर, सत्या राय, सोहन श्रीवास्तव, शक्ति श्रीवास्तव उर्फ बाबुल श्रीवास्तव, मोनू वर्मा, साहिल खान, सदरे आलम, मिथिलेश धुरिया, पंकज गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, धनुष धर पांडे, श्याम सिंह, नीरज त्रिपाठी, संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र श्रीवास्तव, कृष्णा अग्रहरी, जितेंद्र पाठक, अमित अग्रहरि, धर्मेंद्र यादव, आनंद तिवारी, विजय गुप्ता, वीरेंद्र यादव, उपेंद्र त्रिपाठी सहित सभी पत्रकार लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ