-->

बारिश में गिरे चार मकान पुलिस के रेस्क्यू से दबे हुए बच्चों को निकाला गया

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना। आज शुक्रवार की अलसुबह 04 कच्चे मकान बीती गुरुवार की देर रात हुई मूसलाधार बारिश के रुकते ही कुछ देर बाद भर भराकर गिर गये। जिसमें से दो परिवारों के 07 सदस्य मलबे में दब गए। तब चीख पुकार सुनकर मोके पर पहुंचे पड़ोसियों ने भारी मशक्कत के बाद पुलिस की सहायता से मलबे से सभी को एक एक करके निकाला और हस्पताल पहुंचाया। जहां पर एक मासूम बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। चारों परिवार गरीब बताए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव मंदवाडा में मरहूम आलमगीर राणा के तीनों पुत्रों अकरम, इसरार और सलीम के कच्चे मकान हैं। गांव में लगातार कई दिनों से बारिश हो रही है। बीती गुरुवार की देर रात 11 बजे भी मूसलाधार बारिश हो रही थी। तीनों परिवारों के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे। सभी लोग बाहर थे लेकिन 40 वर्षीय अकरम की 35 वर्षीया पत्नी रेशमा अपने बच्चों 08 वर्षीय जुनैद, 06 वर्षीया इकरा, 05 वर्षीय रिहान, 04 वर्षीया आयशा और 01 वर्षीय आलिया के साथ मकान के अंदर सोए हुए थे। तब लगभग साढ़े तीन बजे अचानक से तीनों मकान बारिश रुकने के बाद अचानक भर-भराकर गिर गये। जिसमें मकान के अंदर सोई रेशमा और उसके पांचों बच्चे मलबे में दब गए। तब सभी की चीख पुकार सुनकर अकरम व उसके भाइयों ने शोर मचा दिया तो शोर शराबा सुनकर पडौसी मौके पर आ गये और मलबे को हटाने लगे। इसी दौरान किसी ग्रामीण की सूचना पर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी के प्रभारी अनिल कुमार, सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, डायल 112 के अलावा ग्राम प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद और ग्राम पंचायत सदस्य सेम फारुख सैफी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए और ग्रामीणों की सहायता से मलबा हटाने लगे। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मियों ने ग्रामीणों की सहायता से एक एक करके सभी को मलबे से बाहर निकाला और सभी को एंबुलेंस में भिजवाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना पहुंचवाया। जहां चिकित्सकों ने रेशमा सहित 03 घायलों को मेरठ के लिए रैफर कर दिया। दूसरी और इसी गांव में मुंतजिर पुत्र सईद राणा का मकान भी लगभग सुबह 04 बजे भर भराकर गिर गया। जिसमें मलबे में दबकर मुंतजिर की पत्नि भोली भी घायल हो गयी। यहां भी पुलिस और ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर मलबा हटाकर भोली को मलबे से बाहर निकालकर हस्पताल भिजवाया। जहां पर उपचार के बाद भोली को छुट्टी दे दी गई। बताया जाता है कि चारों मकानों के मलबे में घर का सामान भी दब गया। चारों जगहों पर लगभग 08 लाख रुपए की कीमत का नुकसान बताया है। उधर मंदवाडा ग्राम के प्रधान फ़ैज़ मौहम्मद ने बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार को बताया कि अकरम बहुत ही गरीब है। पति पत्नी को पैरालिसिस है। उन्होंने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने जाने की मांग की है। जिस पर कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार ने पीड़ित परिवार की शासन स्तर से मदद कराने का आश्वासन दिया है। दूसरी ओर तहसीलदार जयेंद्र सिंह ने भी अपने मातहतों के साथ घटनास्थल का दौरा किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ