ग्रेटर नोएडा। “कला का उदय जीवन से है, उसका उद्देश्य जीवन की व्याख्या ही नहीं वरन् उसे दिशा देना भी है । वह जीवन में जीवन डालती है । वह स्वयं साधन न बनकर एक वृहत्तर उद्देश्य की साधिका होकर अपने को सार्थक बनाती है । इसी उद्देश्य के साथ स्वर्ण नगरी स्थित जी.डी गोयंका पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा में आन लाइन इंटर हाउस पुस्तकालय/ कला एवं एथलीट फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत विद्यालय के चारों सदनों (विवेकानंद सदन, राधाकृष्णन सदन, टेरेसा सदन, टैगोर सदन) भाग लिया । प्रत्येक कक्षा की गतिविधि अलग – अलग थी । सभी प्रतिभागियों में अपार हर्षोल्लास दिखाई दिया तथा सबने सुन्दरतम प्रस्तुति अदा की जिससे जूम पर प्रसन्नता का माहौल दिखाई दिया । सम्पूर्ण प्रतियोगिता की देख-रेख कला विभाग एवं शारीरिक शिक्षा विभाग की शिक्षिका और उनकी टीम द्वारा की गई । विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. रेणू सहगल ने प्रतिभागियों को प्रतिस्पर्धी भावना को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया और कहा कि नियमित स्वास्थ्य व्यवस्था के प्रति सजगता ही प्रतिभागियों का प्रमुख लक्षण है। इसलिए इस विषम परिस्थिति में स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना अनिवार्य है – स्वस्थ रहें, प्रसन्न रहें ।
0 टिप्पणियाँ