-->

जनपद में सभी ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार प्रसार करते हुए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की दी जाएगी विस्तार से जानकारी।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
गौतम बुद्ध नगर । किसानों के हितार्थ संचालित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के उद्देश्य से मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा विकास भवन से हरी झंडी दिखाकर प्रचार वाहन को किया रवाना।भारत सरकार द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे "भारत का अमृत महोत्सव भारत@ 75 के अंतर्गत दिनांक 1 जुलाई, 2021 से 7 जुलाई 2021 तक फसल बीमा/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सप्ताह मनाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके क्रम में  दिनांक 1/7/2020 को ग्राम खटाना धीरखेड़ा दादरी में माननीय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  परिवार कल्याण तथा शिशु कल्याण विभाग मंत्री व जनपद के प्रभारी मंत्री जय प्रताप सिंह द्वारा 10 कृषकों को फसल बीमा योजना के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इसी कड़ी में आज दिनांक 2/7/2021 को प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर वाहन को रवाना किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि प्रचार वाहन के द्वारा योजना के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक किसान प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना से लाभ उठा सकें। प्रचार वाहन द्वारा प्रत्येक राजस्व ग्राम में प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस मौके पर डॉ.मनवीर सिंह, उपकृषि निदेशक, जिला विकास अधिकारी अनवर शेख, अर्थ एव सांख्यिकी अधिकारी हेमंत कुमार, जिला पंचायती राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव गौतमबुद्ध नगर, एल. डी. एम. एवं बीमा कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। यह जानकारी उप निदेशक कृषि मनवीर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने विस्तार परक रूप से जानकारी देते हुए बताया कि आज जिस प्रचार वाहन को मुख्य विकास अधिकारी जी के द्वारा रवाना किया गया है। संबंधित प्रचार वाहन के माध्यम से गांव-गांव में जाकर प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का प्रचार प्रसार करते हुए जनपद के किसानों को जागरूक करने की कार्यवाही की जाएगी ताकि जनपद के अधिक से अधिक किसान सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ अर्जन कर सकें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ