ग्रेटर नोएडा। दिनांक जुलाई 26/2021 सेक्टर डेल्टा टू आरडब्लूए का प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष अजब सिंह प्रधान की अगुवाई में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के डी. जी. एम सलील यादव से सैक्टर की स्वास्थ्य विभाग और सेक्टर के अंदर स्ट्रीट लाइट के पोल पर एलईडी लाइट और एल ब्लॉक के पार्क में लाइट लगवाए जाने की समस्या के संबंध में अजब सिंह प्रधान ने विस्तार से सभी समस्याओं से संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया प्रधान जी ने कहा की सेक्टर के अंदर साफ सफाई झाड़ू पार्कों आदि की समस्याएं बहुत गंभीर रूप धारण कर चुकी हैं क्योंकि काफी लंबे समय से सैक्टर के अंदर सिविल हॉर्टिकल्चर आदि का ठेका खत्म हो गया था तब से समस्या गंभीर बनी हुई है बहुत जल्द से जल्द नया टेंडर कराया जाए और सेक्टर में हो रही समस्याओं से सेक्टर वासियों को निजात दिलाई जाए प्रतिनिधिमंडल ने जीएम अशोक अरोड़ा और प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया उपाध्यक्ष मनीष भाटी बीडीसी ने सेक्टर के जी ब्लॉक ,एल ब्लाक ,और के ब्लॉक के पार्कों में भी ओपन जिम की मांग की और कहां कि सेक्टर के अंदर कार्य धरातल पर होना चाहिए इसके साथ साथ शमशान और सेक्टर के बीच की दीवार कराए जाने का भी मुद्दा उठाया डीजीएम ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए बहुत जल्द ही निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया और अंत में सभी आर.डब्लू,डेल्टा-2के पदाधिकारियों ने सेक्टर के अंदर सीनियर अधिकारियों का दोरा कराये जाने की भी माँग रखी जिससे सीनियर अधिकारियों को धरातल पर सभी समस्याओं से अवगत हो सके अगर एक हफ़्ते तक सेक्टर डेल्टा-2 की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो सभी सेक्टरवासी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के दफ़्तर का घेराव करेंगे इस मौके पर अजब सिंह प्रधान अध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनीष भाटी बी.डी.सी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा,सचिव एडवोकेट नवीन चौधरी,सीपी शर्मा,सुनील गुप्ता,सी पी गुप्ता,रविंद्र भाटी सहित उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ