नोएडा। पीस पार्टी के नोएडा स्थित कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता के दौरान पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुर्जर ने बहुजन समाज पार्टी पर तंज कसते हुये कहा कि बसपा प्रदेश में ब्राह्मण कार्ड की शुरुआत करके सत्ता में आने का सपना देख रही है।लेकिन बसपा शायद ये भूल गयी है कि 14 साल तक ब्राह्मण समाज को त्यागने के बाद कितने ब्राह्मण उनसे जुड़ पायेगें।वैसे भी बसपा एक डूबता जहाज है जिसमें कोइ भी सवार होने की इक्छा नही करेगा।वैसे भी ब्राह्मण तो क्या अन्य पिछड़ा वर्ग,सवर्ण और अल्पसंख्यकों सहित कोइ भी समाज अब बसपा के साथ नही है।बसपा प्रदेश में अपना जनाधार खो चुकी है। आगे कहा कि अब बसपा राम मंदिर निर्माण के मुद्दा को उठाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है।लेकिन बसपा को ये समझना चाहिए कि प्रदेश की जनता अब यह समझ चुकी है कि बसपा एक ऐसी पार्टी है जो करोड़ों रुपये चंदा लेकर टिकट देती है।उससे प्रदेश के विकास की उम्मीद कैसे की जा सकती है।अगर बसपा लखनऊ में पार्क में हाथी की मूर्तियां लगाने की बात करती तो शायद विश्वास भी हो जाता लेकिन मंदिर के निर्माण की बात करने से साफ हो गया है कि बसपा के पास अब कोई मुद्दा नहीं बचा है।और तो और बसपा ने भगवान बुद्ध जो शांति, सद्भावना और त्याग के प्रतीक हैं, जिन्होंने अपना सब कुछ त्याग कर जनमानस की भलाई और स्वयं की शांति के लिए जंगल का रास्ता पकड़ा था के नाम पर भी दलितों को केवल गुमराह ही किया है।दलित समाज अब समझ चुका है कि बसपा सुप्रीमो अपनी खुशहाली के लिए सिर्फ दलित समाज का इस्तेमाल करती हैं और दलित समाज की भलाई के नाम पर उन्होंने आज तक कुछ भी नहीं किया।पीस पार्टी भारतीय संविधान को किसी भी कीमत पर नष्ट नहीं होने देगी।वही दूसरी और भारतीय जनता पार्टी ने नए संसद भवन का निर्माण कराना शुरु किया है जिसकी वर्तमान में कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस समय देश महामारी के कारण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है।इसके पीछे बीजेपी की मनसा मात्र संविधान बदलने की है, क्योंकि बीजेपी का नारा है 'नया संसद भवन नया संविधान' और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को बदलने की बहुत बड़ी साजिश नए संसद भवन के नाम पर बीजेपी द्वारा रची जा रही है जिसे पीस पार्टी किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।पीस पार्टी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सच्ची अनुयाई है और वह किसी भी कीमत पर बीजेपी के मंसूबों को पूरे नहीं होने देगी। इसी उद्देश्य से पीस पार्टी द्वारा "भारत बचाओ संविधान बचाओ" अभियान की शुरुआत भगवान बुद्ध के निर्वाण स्थली कुशीनगर से प्रारंभ की जानी है और इस अभियान में पूरे उत्तर प्रदेश के संत और उलेमा बढ़चढ़ कर के हिस्सा लेने को अपनी सहमति भी दे चुके हैं जिससे पीस पार्टी के कार्यकर्ता अति उत्साहित है़।
0 टिप्पणियाँ