मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढाना में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के आहवान पर समाजवादी पार्टी के पूर्व डीसीडीएफ चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष असद पाशा के नेतृत्व में
व सेकड़ो सपा कार्यकर्ताओ ने कस्बे के मुख्य मार्ग से रैली निकालते हुए एसडीएम अजय कुमार अम्बिष्ट को बढ़ती महंगाई, कानून व्यवस्था, रोजगार की मांग,गन्ना बकाया मूल्य भुगतान को लेकर प्रदर्शन,प्रदेश में महिला अपराध पर रोक लगाने के लिये राज्यपाल के नाम सोंपा ज्ञापन उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार विपक्ष के प्रति और खासकर समाजवादी पार्टी के प्रति द्वेषपूर्ण व्यवहार कर रही है और संविधान की ली गई शपथ के प्रतिकूल उसका आचरण भेदभावपूर्ण होता है। इससे प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। सत्ता संरक्षित अपराधियों के कारनामों से जनता भयभीत है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि प्रदेश में अपहरण, लूट एवं हत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं पूर्व डीसीडीएफ चैयरमेन सुबोध त्यागी ने कहा है कि सरकार इन पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है। सत्तादल के इशारे पर पुलिस का व्यवहार गैर जिम्मेदाराना एवं संवेदनहीन होता जा रहा है। समाजवादी पार्टी के ज्ञापन में मांग की गई है कि भाजपा के विपक्ष के प्रति असहिष्णु रवैये से जनता में भय और आक्रोश है, राज्यपाल महोदया अपने संवैधानिक पद के दायित्व का निर्वहन करते हुए तत्काल भाजपा सरकार के असंवैधानिक कार्यवाहियों पर रोक लगाए।
ज्ञापन सोपने में साथ मे रहे पूर्व डीसीडीएफ चैयरमेन सुबोध त्यागी, विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,राजीव बालियान जिला उपाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष राशिद फिरोज,पूर्व कॉपरेटिव चैयरमेन नरेंद्र सिंह कोरोदा महाजन, पूर्व प्रधान मुन्ना, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जब्बार खान,सपा नेता सैयद बाबर,अबरार कुरेशी,राजू पांचाल, दिवाकर कौशिक, कुंवर शोएब राणा,विधान सभा अध्यक्ष अकरम खान पलड़ी, सुनील प्रधान,सरताज मलिक, डॉक्टर खालिद जोगी,वाहिद जोगी,अहसान पासा,फारुख राणा, जुल्फी प्रधान,दीपक ठाकुर, शाहिद कुरेशी,
0 टिप्पणियाँ