ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर 16 प्लाट न० 5 बी, रुद्रा केबीनोस अपार्टमेंट निवासियों और बिल्डर के बीच में आज एक समझौता मीटिंग नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान के नेतृत्व में की गई, ज्ञात हो कि कल एक फेमिली लिफ्ट में फस गई थी, निवासी बार बार मूलभूत सुविधाओं के लिए शिकायत कर रहे थे, जिसकी शिकायत नेफोमा द्वारा ट्विटर और फोन के माध्यम से पुलिस एसीपी योगेंद्र सिंह से भी की गई, एसीपी के हस्तक्षेप के बाद बिल्डर और निवासियों के बीच मीटिंग आयोजित की गई जिसमें मूलभूत सुविधाओं के लिए विभिन्न मुद्दों पर बिल्डर से सहमति बनी।
केबीनोस प्रोजेक्ट में बार बार आने वाली समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया जैसे कि उक्त समस्या लिफ्ट का अचानक रुक जाना जानलेवा साबित हो रहा था, बिल्डर ने आश्वासन दिया कि लिफ्ट ओपरेटर रखा जाएगा और वोल्टेज मैनेज करने के लिए सर्वो स्टेबलाजर लगाया जाएगा,
इसके अलावा बिल्डर से सिक्योरिटी की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया, बिजली आपूर्ति के लिए बिल्डर द्वारा अविलंब कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, फायर सेफ्टी कार्य बिल्डर द्वारा पूर्ण किया जाएगा व लिखित आश्वासन दिया की फायर सेफ्टी की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा, जनरेटर की व्यवस्था सुचारू रूप से दो-तीन दिन की अंदर सुनिश्चित की जाएगी, सिक्योरिटी गार्ड दिन और रात के हर टावर में बढ़ाने का निर्णय बिल्डर द्वारा मीटिंग में लिया गया, मेंटेनेंस जैसे की साफ सफाई की व्यवस्था जो कि सुचारू रूप से नहीं हो रही थी हर टावर में उसको बिल्डर द्वारा सुनिश्चित किया गया कि अब सफाई कर्मियों को बदलकर नए सफाई कर्मी रखे जाएंगे और हर टावर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा ।नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में जिन सोसाइटी का हैंड ओवर बिल्डरों द्वारा दिया गया है ज्यादातर सोसाइटी में मूलभूत सुविधाओं की समस्या आ रही है बिल्डरों को निवासियों का ध्यान रखते हुए उनकी समस्याओं का निदान करना चाहिए और रेरा और प्रशासन को यह देखना चाहिए कि जब बिल्डरों ने फ्लैट बुक करते समय जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं या नहीं आधी अधूरी सोसाइटी बनाकर बिल्डर गायब हो जाते हैं और निवासी हर शनिवार, रविवार धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होते है।
मौके पर रुद्रा केबीनोस फ़्लेट बॉयर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार, अशोक कुमार, शर्मा जी व अन्य सोसायटी के सदस्य उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ