-->

अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई तो होगा बड़ा आंदोलन। मनोज भाटी

बार के अधिवक्ता मनोज मावी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में हुआ धरना प्रदर्शन।
फ्यूचर लाइन टाईम्स,  शफ़ी मोहम्मद सैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा। जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्वनगर की आम सभा की मीटिंग हुई । बार अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने कहा कि  अधिवक्ता मनोज मावी के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा की गई अभद्रता की घोर निंदा की गई एवं समस्त अधिवक्ताओं की सहमति से निर्णय लिया गया कि सभी अधिवक्ता पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे और इसी क्रम में बार एसोसिएशन द्वारा पुलिस के रवैए के विरोध धरना प्रदर्शन किया गया धरना स्थल पर सभी वरिष्ठ अधिवक्ताओं व पूर्व पदाधिकारियों के विचार लिए गए उसके बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि रविवार तक इस मामले में दोषी थानाध्यक्ष बादलपुर व चौकी इंचार्ज छपरौला व सब इंस्पेक्टर सोनू भडाना को उनके स्थान से नहीं हटाया गया एवं इस मामले में जब तक दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो सोमवार से बार एसोसिएशन द्वारा कमिश्नर गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय का घेराव किया जाएगा और तब तक समस्त अधिवक्ता पूर्ण दिवस न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए पुलिस प्रशासन के विरुद्ध धरना प्रदर्शन करेंगेमिटिंग की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज भाटी एडवोकेट ने की तथा संचालन सचिव ऋषि टाईगर एडवोकेट ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ