जिला गौतम बुद्ध नगर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति को उपजिलाधिकारी , तहसील - दादरी जनपद- गौतमयुद्धनगर द्वारा सौंपा ज्ञापन ,
ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार भाटी के द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्षों एवं ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है , उसकी कोई कल्पना नहीं थी । 8 जुलाई 2021 को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी , प्रस्तावकों , समर्थकों , महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और पूर्व स्पीकर माता प्रसाद पांडे के साथ धक्कामुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश , इन घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की बात बेईमानी हो गई है। मतदान से पूर्व जिला पंचायत , क्षेत्र पंचायत सदस्यों को डराया धमकारा गया तथ जबरन प्रलोभन देकर भाजपा के पक्ष में मत देने को बाध्य किया गया । 08 जुलाई 2021 को ब्लॉक प्रमुख के निर्वाचन के लिए नामांकन की अंतिम तिथि थी। जुलाई 10,2021 को मतदान के दिन भी भाजपा छल - बल से जीतने में लगी रही और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों , उनके 15-20 समर्थकों को मारा - पीटा गया पंचायत चुनावों के दौरान समाजवादी पार्टी एवं विपक्ष के नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ हुई हिंसा से लोकतंत्र शर्मसार और कंलकित हुआ । उत्तर प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों में उयल इंजन की सरकार द्वारा की गई प्रयोजित हिंसा ने भारत के संविधान को नजरंदाज करते हुए हिटलर और मुसोलिनी की तानाशाही से कई कदम आगे निकल चुकी है । हम आपका ध्यान लोकतंत्र की हत्या के अतिरिक्त बढ़ती महंगाई , बिगड़ती कानून व्यवस्था , नौजवानों की बेरोजगारी , स्वास्थ सेवाओं की बदहाली , समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस लगाने और प्रशासन द्वारा सत्ता के दुरुपयोग की ओर भी आकर्षित करना चाहेंगे । ओ आग्रह किया कि इन गम्भीर घटनाओं का संज्ञान ले । कृपया लोकतंत्र को बचाने के लिए निष्पक्ष एवं स्वतंत्र चुनाव की व्यवस्था हेतू आपसे यह अनुरोध है कि जहां - जहाँ प्रदेश में समाजवादी पार्टी समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशियों को नामांकन करने से रोका गया है तथा नामांकन दाखिल नहीं करने दिया गया है । वहां पर पुनः नामांकन प्रक्रिया करने का आदेश करने का कष्ट करें । ज्ञापन सौंपने में जिला अध्यक्ष वीर सिंह यादव पूर्व जिला अध्यक्ष फकीर चंद नागर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम सिंह भाटी सुरेंद्र नागर दीपक नागर उपस्थित रहे
0 टिप्पणियाँ