फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। कासना एसतिथ गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के स्कूल ओफ़ इंजीनियरिंग में 25 जुलाई को। alumni समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित ऑनलाइन सम्मेलन में विश्वाध्यालय से उपाधि प्राप्त कर चुके देश विदेश के छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया। 25th जुलाई को आयोजित इस कार्यक्रम को प्रो प्रदीप कुमार यादव डीन स्कूल ओफ़ इंजिनीरिंग ने अपने स्वागत संभाषण से प्रारम्भ किया। विश्वविध्यालय के वाइस चांसलर प्रो भगवती प्रसाद शर्मा ने सम्बोधित किया। छात्र पुनर्मिलन समारोह में डीन ऐकडेमिक प्रो एन के मलकानिया, रजिस्ट्रार डा विश्वास त्रिपाठी, प्रो महेश जाट मालवीय नेशनल इन्स्टिटूट ओफ़ टेक्नोलोजी जयपुर एवं प्रो वंदना सहगल फ़ेकल्टी ओफ़ आर्किटेक्चर लखनऊ भी उपस्थित थे। विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष ने छात्रों के उपलब्धियों एवं व्यावसायिक सफलताओं पर उनकी सराहना की। रजिस्ट्रार डॉ त्रिपाठी ने जीबीयू से उपाधि प्राप्त कर के अपने अपने क्षेत्रों नाम बनाने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ प्रदान की। कार्यक्रम का सम्पादन डॉ निर्मिता मेहरोत्रा आर्किटेक्चर एवं नगर नियोजन विभाग की विभागाध्यक्ष ने एवं कार्यक्रम का समापन डॉ निधि पाल इलेक्ट्रिक इंजिनीयरिंग विभाग की विभागाध्यक्ष ने किया। प्लेसमेंट सेल से डॉ विनय लिटोरिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। डॉ हरीशचंद्र ठाकुर एवं डॉ शोभारम मेकेनिकल इंजिनीरिंग एवं सिवल इंजिनीरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष ने उपस्तिथ गणमान्य अतिथियों का आभार व्यक्त किया। जीबीयू में इस वर्ष का का यह पाँचवा छात्र पुनर्मिलन समारोह हे। विश्वविध्यालय जल्दी ही अलुमनी असोसीएशन बना कर, जीबीयूँ से उपाधि प्राप्त कर चुके देश विदेश के छात्रों को फिर से संगठित करेगा।
0 टिप्पणियाँ