-->

लूट मचाती हुई फौन नेटवर्क कम्पनीयं

फ्यूचर लाइन टाईम्स, ओमवीर आर्य सम्पादक।
नोएडा। माननीय प्रधानमंत्री की सोच हाईटेक होने के बावजूद भी नेटवर्क कंपनियों की बैकवर्ड सोच और स्पीड पर आंसू बहाने का मन करता है  लगभग 5 वर्ष से रिलायंस कंपनी का उपभोक्ता रहा उसके बाद एयरटेल कंपनी का उपभोक्ता रहा उसके बाद आइडिया कंपनी का उपभोक्ता रहा उसके बाद वोडाफोन कंपनी का उपभोक्ता हूं लेकिन जितनी भी फोन नेटवर्क से जुड़ी कंपनियां है सब लोगों को गुमराह के सिवा कोई अन्य सुविधा मुहैया नहीं करा रही है। बार-बार नेटवर्क से परेशान होकर अलग-अलग नेटवर्क पर इस्तेमाल किया लेकिन कोई भी कंपनी उचित नेटवर्क उपलब्ध नहीं करा पा रही। इस प्रकरण में देखे तो दादरी बिल्कुल दिल्ली से सटा हुआ एरिया है जहां पर टेलीकॉम की सुविधा बहुत अच्छी होनी चाहिए लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण अच्छे अच्छे पैकेज लेकर नेटवर्क की समस्या को लेकर आमजन इतना परेशान है कि कभी-कभी अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर पर भी नेटवर्क का चले जाना परेशानियों का सबब बना हुआ है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी अन्य नेटवर्क कंपनियां उपभोक्ता को नाही नेटवर्क में और ना ही कॉलिंग में फायदा पहुंचा रही हो जहां पर हम 7g 8g की चर्चा करते हैं 5G आने वाला है वहां पर हम 2G की स्थिति पर भी सफल नहीं हो पा रहे दुर्भाग्य है बड़े-बड़े दावा करने वाली नेटवर्क कंपनियां आमजन की जेबों में डाका डाल रही है जिसकी ना तो सरकार कार्रवाई कर रही है और ना ही नियंत्रण में चलने वाला राई ट्राई ही कोई इन पर शिकंजा कस रहा है अगर अच्छे नेटवर्क स्पीड के साथ नेटवर्क कंपनियों द्वारा नेटवर्क उपलब्ध कराए जाएंगे तो कहीं ना कहीं माननीय प्रधानमंत्री की सोच के अनुरूप हम आगे बढ़ पाएंगे नहीं तो उचित नेटवर्क ना मिलने के कारण अपने आप को पीछे धकेल ता महसूस करते हैं पीड़ित उपभोक्ता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ