-->

बुढाना ब्लाक प्रमुख पर संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी का हुआ कब्जा

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर। प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जुलाई 2021 आज सुबह मतदान होने से पहले ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया विपक्ष ने आरोप लगाया कि सत्ता पक्ष ने फर्जी आधार कार्ड के बेस पर वोट डाले जाएंगे जिसको लेकर हंगामा खड़ा हो गया और पूर्व विधायक पंकज मलिक ने मोर्चा संभाला इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तनातनी बढ़ गई जिसमें अभिषेक पवार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कहासुनी हो गई और कपड़े फाड़ दिए गए जिसको देखते हुए एसपी देहात अतुल कुमार श्रीवास्तव एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मोर्चा संभाला और किसी तरह दोनों पक्ष को समझा कर निष्पक्ष मतदान कराने का आश्वासन देकर मामला शांत  कराया  क्षेत्राधिकारी विनय कुमार गौतम व थाना प्रभारी मगन वीर सिंह गिल ने चारों तरफ से बैरीकेडिंग कर केवल क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ही परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी तभी एसएसपी अभिषेक यादव और जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे खुद मौके पर पहुंचे ओर मॉनिटरिंग शुरू की  इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत भी बुढाना पहुंच गए जिनका कहना था कि मैं किसी पार्टी से नहीं हूं बल्कि निष्पक्ष चुनाव कराने की अपील करता हूं और यह भी कहा प्रशासन से उम्मीद करता हूं कि बुढ़ाना ब्लाक प्रमुख का चुनाव निष्पक्ष रुप से कराया जाएगा यहाँ भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा जिससे सत्ता पक्ष के लोगों में मायूसी का मातम छा गया संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी पाल्लो देवी को 81 वोट मिली ओर 9 वोट कैंसिल हो गई यहां पर मतदान को लेकर भारी हंगामा विपक्षी दलों के नेताओं पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व पूर्व मंत्री योगराज सिंह पूर्व विधायक राज्यपाल बालियान पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व डीसीडीएफ़ चेयरमैन सुबोध त्यागी द्वारा  मतदान से मतगणना तक विपक्षी नेताओं के साथ यहां मोर्चा लिये रहे। जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान वह सपा नगर अध्यक्ष राशिद फिरोज और जिला अध्यक्ष डॉ नूर हसन सलमानी अल्पसंख्यक मोर्चा ,रालोद नेता एहतेशाम सिद्दीकी एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष सैयद बाबर अपनी पूरी टीम के साथ मतगणना स्थल के बाहर मौजूद रहे यहां पर भाजपा प्रत्याशी बोहती पवार और संयुक्त विपक्ष प्रत्याशी पाल्लो देवी में जीत को लेकर संघर्ष  हुआ। इस मुकाबले में संयुक्त मोर्चा प्रत्याशी पाल्लो देवी पत्नी स्वर्गीय मास्टर बेगराज सिंह मलिक की जीत हुई है। जिसको ऐतिहासिक जीत बताई जा रही है सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने बताया कि पाल्लो देवी ने भाजपा प्रत्याशी बोहती देवी को 11 वोटों के अंतर से पराजित कर दिया है। इस जीत से विपक्ष काफी उत्साहित है। यहां पर पाल्लो देवी के पुत्र विनोद मलिक को समर्थकों ने कंधों पर उठाकर जश्न मनाया दिलनवाज सलमानी सचिन पटाका डॉक्टर खालिद जोगी जावेद मेंबर मोहम्मद अफजल मंसूरी मुन्ना प्रधान जोला हमीद उर्फ मीदा , मोमिन बाबा जिला पंचायत सदस्य वह पूर्व जिला पंचायत सदस्य जब्बार जोला बाली त्यागी आदेश त्यागी अशोक पांचाल अबरार कुरेशी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ