गाजियाबाद। प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी प्रभाग गाजियाबाद प्रमोद कुमार ने सर्व सामान्य का आह्वान किया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार वृक्षारोपण नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन अमित मोहन प्रसाद एवं जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार के निर्देशन में जनपद गाजियाबाद में दिनांक जुलाई 04.2021 रविवार को 1065330 वृक्षों का रोपण विभिन्न शासकीय विभागो द्वारा किया जाना है, जिसमें समस्त आम जन की भी सहभागिता के लिए अनुरोध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में वातावरण में प्रदूषण के स्तर में अत्यधिक वृद्धि होने से पर्यावरण कुप्रभावित हो रहा है, जिसका दुष्प्रभाव आम जन के साथ-साथ पशु पक्षियों के जीवन हेतु भी घातक हो रहा है। इस समय सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है। ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता इस महामारी से बचाव के लिए अत्यंत आवश्यक है । इन सब समस्याओं से समाधान पाने के लिए आपसे अपील है कि आप और हमें अपने पर्यावरण को सुरक्षित बनाना है, जिसमें वृक्षारोपण की अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका है. पर्यावरण संरक्षण से ही जल व जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है। यह सर्वविदित है कि ऑक्सीजन (प्राणवायु) वृक्षों से प्राप्त होती है, क्योंकि वृक्ष वातावरण में से कार्बनडाइऑक्साइड आदि विषैली गैसों को अवशोषित कर ऑक्सीजन अवमुक्त कर वातावरण को शुद्ध बनाते हैं। इसके अतिरिक्त वर्तमान में भूगर्भीय जल स्तर निरन्तर गिरता जा रहा है तथा वर्षा का पानी एवं नदियों का पानी तटबन्धों को तोड़कर व्यर्थ बह जाता है। अतः वृक्षों का रोपण करना अत्यन्त आवश्यक है, क्योंकि वृक्षों की जड़ें मिट्टी के कटाव को नियन्त्रित करती है, जिससे भूमि एवं जल दोनों का ही संरक्षण होता है। अतः हमारे जीवन में वृक्षारोपण अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसके लिये प्रत्येक व्यक्ति को अपने आस-पास वृक्ष अवश्य लगाने चाहिये। दिनांक जुलाई 04.2021 को वृक्षारोपण 2021 महापर्व के अवसर पर वृक्षारोपण के पुनीत कार्य के लिए जन सामान्य की सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। आइए आप और हम मिलकर इस वृहद पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाये।
0 टिप्पणियाँ