-->

बिलासपुर सहित गौतमबुद्धनगर में आयुष्मान पखवाड़ा का शुभारंभ, 26 जुलाई को मिलेंगे गोल्डन कार्ड

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
बिलासपुर।आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा जिले में 26 जुलाई से शुरू हो रहा है । बिलासपुर स्थित फलक लाइफ लाइन प्राइवेट लिमिटेड हास्पिटल के प्रबंधक डाक्टर तकी इमाम ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पात्र लाभार्थी परिवारों को गोल्डन कार्ड उपलब्ध कराने के लिए आयुष्मान पखवाड़ा का आयोजन बिलासपुर फलक लाइफ लाइन प्राइवेट लिमिटेड हास्पिटल परिसर में भी 26 जुलाई से 9 अगस्त तक किया जाएगा । डा. तकी इमाम ने बताया इसके लिए विशेष जागरुकता अभियान हास्पिटल के तरफ से चलाकर पात्र लाभार्थियों का नि:शुल्क गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा। शनिवार को डा. तकी इमाम ने इस योजना से होने वाले लाभ के बारे में लोगों को बताया और गोल्डन कार्ड बनवाने को लेकर जागरूक होने को कहा।
डा. तकी इमाम ने बताया आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र लाभाथियों को पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज प्रति परिवार प्रति वर्ष कराने की सुविधा उपलब्ध है। इसका उपयोग परिवार के एक या सभी सदस्यों द्वारा किया जा सकता है। लाभार्थी को सूचीबद्ध अस्पतालों में नि:शुल्क और कैशलेस स्वास्थ्य सेवा प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद 15 दिनों तक का चेकअप और दवा पर हुए खर्च शामिल हैं। इस योजना का लाभ पूरे देश में लिया जा सकता है। इस मौके पर अजय नागर, संजय नवादा, कपिल प्रधान, प्रशांत नागर, सफी मोहम्मद सैफी, डा. रासिदा, अफजाल, प्रदीप शर्मा, दिनेश आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ