-->

कृषक आवासीय भूखंड योजना- 2011(1) के 607 पात्रों को भूखंड आवंटन पत्र जारी,बाकी अटके!

फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुलदीप चौहान संवाददाता नोएडा।
नोएडा। लंबे समय से विवादों में रहने वाली नोएडा प्राधिकरण की कृषक आवासीय भूखंड योजना- 2011(1) का सफल ड्रॉ होने के बाद भी 37 लोगों के आवेदन पत्र अभी भी विचारधीन बताए जा रहे हैं।आपको बता दे कि कुछ दिन पूर्व ही इस योजना के कुल 644 सफल आवेदकों की नाम ड्रॉ के जरिए फाइनल किए गए थे।नोएडा प्राधिकरण ने इस योजना के 607 
सफल पात्र आवेदकों को आवंटन पत्र भेज दिए हैं जबकि 37 लोगों के आवेदन पत्र अभी विचारधीन बताए जा रहे हैं। नोएडा प्राधिकरण के सहायक महाप्रबंधक एके सिंह ने बताया कि 37 आवेदकों के आवंटन पत्र अभी नहीं भेजे जा रहे है। इनमें से कुछ लोगों की शिकायत होने की वजह से जांच चल रही है।इसलिए इनके आवंटन पत्र जांच के बाद ही भेजे जायेगे।वही कई आवेदकों के प्रपत्र पर कारवाई चल रही है।ऐसे आवेदकों के शीध्र जारी कर दिये जायेगे।बता दे कि कल नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने बैठक करके उच्च अफसरों को निर्देश
दिया कि 607 लोगों को सोमवार की शाम तक आवंटन पत्र निर्गत किया जाये।जिसके बाद सभी आवंटन पत्र कल शाम को ही डाक द्वारा भेज दिए गए थे।सीईओ ऋतु महेश्वरी ने निर्देश दिया के 5 प्रतिशत आबादी के सापेक्ष भूमि आवंटन प्रस्ताव के बाकी बचे के 164 आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र  भी इसी सप्ताह जारी कर दिए जाए। उन्होंने कहा कि 5 प्रतिशत आबादी के सापेक्ष किसानों को भूखंड आवंटन प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।जिससे किसानों को समय पर भूखंड आवंटित हो सके तथा उनको बार-बार प्राधिकरण के चक्कर बार-बार ना काटने पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ