-->

16 अगस्त को किसानो की समस्याओ को लेकर नौएडा प्राधिकरण का किसान करेंगे घेराव!

फ्यूचर लाइन टाईम्स ,मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर।
नोएडा।  दिनांक जुलाई 19/21 को भारतीय किसान परिषद के नेतृत्व में गेझा गांव के बरात घर में किसानों की पंचायत हुई। मौके पर भारतीय किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा व गौतम अवाना ने कहा कि 16 अगस्त को किसानो की समस्याओ को लेकर नौएडा प्राधिकरण का घेराव है। इसकी तैयारी को लेकर गेझा गांव के बडी पंचायत रखी गई थी। 
सुखबीर खलीफा ने कहा कि अबकी बार नौएडा प्राधिकरण से नौएडा के किसान अपनी आबादी जहा जैसी के आधार पर व 10 पर्सेंट के प्लॉट लेकर ही उठेंगे। इस मौके पर गेझा गांव के 200 युवा साथियो ने सोशल मीडिया की जिम्मेदारी ली। 
किसान नेता गौतम ने कहा कि अबकी बार नौएडा प्राधिकरण पर गेझा गांव से काफी संख्या मे किसान नौएडा प्राधिकरण पहुंचेगे।
पंचायत की अध्यक्षता मूलचंद शर्मा व मंच संचालन गौतम अवाना ने किया। पंचायत के संयोजक गौतम अवाना व नीरज त्यागी ने की ।नीरज त्यागी,प्रमोद तयागी ,नेकपाल त्यागी,नरेश त्यागी, शयोबीर अवाना, कंवरपाल प्रधान, मंगू जाटव,उददल यादव, सुधीर चौहान,विजेंद्र अवाना, राजवीर त्यागी, राकेश त्यागी, सुबोध त्यागी,अनिल पाल,शशी त्यागी, सुमित अवाना, जगत अवाना काफी संख्या मे लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ