-->

16 जुलाई से 22 जुलाई तक होगा भू-जल सप्ताह का आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा।  उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी के नेतृत्व में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक होगा भू-जल सप्ताह का आयोजन। भू-जल सप्ताह का मुख्य विचार बिंदु ''जल संरक्षण है एक संकल्प'', नहीं है इसका कोई विकल्प रखा गया है। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी सुहास एलवाई के नेतृत्व में जनपद में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भू-जल सप्ताह का आयोजन किया जाएगा, जिसका मुख्य विचार बिंदु ''जल संरक्षण है एक संकल्प", नहीं है इसका कोई विकल्प रखा गया है, जिस पर आयोजन केंद्रित रहेगा।जिलाधिकारी ने तहसील एवं विकास खंड स्तर पर विशेष रूप से स्थानीय स्कूल कॉलेजों/ शैक्षिक संस्थाओं का आह्वान किया है कि 16 जुलाई से 22 जुलाई तक आयोजित होने वाले भू-जल सप्ताह में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। अतः समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी शासन के निर्देशों के क्रम में भूजल सप्ताह का सफल आयोजन करते हुए रिपोर्ट अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के साथ-साथ एक प्रति कार्यालय अधिशासी अभियंता भूगर्भ जल विभाग खंड गौतम बुद्ध नगर ए0ई0 18 अंसल गोल्फ लिंक 2 गौतम बुद्ध नगर अथवा ईमेल gwdnoida2223@gmail.com पर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने इस संबंध में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि यह बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी गण भूजल सप्ताह को बहुत ही गंभीरता के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करते हुए नागरिकों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से विशेष कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे ताकि जनपद में भूगर्भ जल संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ