-->

कक्षा 12 वी के परिणाम में मेपल्स एकेडमी ने लहराया परचम

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर। 
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ।प्राप्त जानकारी के अनुसार 30/07/ 2021 को सीबीएसई का कक्षा बारहवीं का परिणाम घोषित किया गया जिसमें मैंपल्स अकैडमी के विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का परचम लहराया 99.2% अंक प्राप्त कर विज्ञान वर्ग के विद्यार्थी अनिकेत बालियान ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम व गौरव बढ़ाया साथ ही हर्षित तायल, व स्नेहा गर्ग  97.6% अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे उज्जवल अग्रवाल ने 96.8% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया अनिकेत बालियान ने विज्ञान विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, गणित, में 99% अंक प्राप्त किए वहीं हर्षित तायल ने इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज में 98% अकाउंटेंसी में 96% अंक प्राप्त किये  स्नेहा गर्ग ने ज्योग्राफी व पॉलिटिकल साइंस मैं 99% अंक प्राप्त किए उज्जवला अग्रवाल ने बिजनेस स्टडीज में 98% अंक प्राप्त किए 
अनिकेत हर्षित व स्नेहा गर्ग ने फाइन आर्ट में 100% अंक प्राप्त कर सफलता प्राप्त की विद्यार्थियों ने न केवल विद्यालय (मेंपल्स अकैडमी) अपितु क्षेत्र में अपने माता-पिता का भी गौरव बढ़ाया विद्यालय इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है विद्यालय प्रबंधक महोदय  राजीव गर्ग, प्रधानाचार्य डॉ गरिमा वर्मा, प्राचार्य श्री क्षितिज श्रीवास्तव,  ने विद्यार्थियों को उनकी सफलता के लिए आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ