फ्यूचर लाइन टाईम्स, कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कसया, कुशीनगर (कसया ) पीपल , पाकड़, बरगद, नीम, गूलर ये दीर्घकालिक पौधे हैं। इनको लगाने और बचाने से भौतिक और आध्यात्मिक दोनों सुखों की प्राप्ति होती है। ये पौधे एक तरफ छांव देते हैं तो दूसरी तरफ प्राण वायु रूपी ऑक्सीजन के श्रोत हैं। अतः हम सभी को अधिकाधिक मात्रा में इन पौधों को लगाने और बचाने की जरूरत है। उक्त बातें कुशीनगर विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने वार्ड नं.24 सुभाष नगर कसया स्थित पशु चिकित्सालय व सिचाई विभाग के परिसर में नयी दिशा पर्यावरण सेवा संस्थान द्वारा पौधरोपण एवं संरक्षण अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के सभी वार्डों में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम के 108 पौधे लगाने के अभियान का शुभारंभ करते हुए कहा। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण के क्षेत्र में नयी दिशा द्वारा किया जा रहा कार्य सराहनीय है और समाज के हम सभी लोगों को संस्थान का सहयोग करते हुए बढ़ चढ़ कर सहभागिता करना चाहिए।
कार्यक्रम का आयोजन संस्था के संरक्षक डॉ0 डीएस तिवारी के संरक्षण एवं सभासद विजय सिंह के अध्यक्षता में हुआ।
कार्यक्रम के संदर्भ में संस्था सचिव डॉ0 हरिओम मिश्र ने बताया कि नयी दिशा द्वारा नगर पालिका परिषद कुशीनगर के सभी 27 वार्डों में पीपल, पाकड़, बरगद, नीम के 108 पौधे ट्री गार्ड के साथ लगाने और बचाने हैं। डॉ0 मिश्र ने बताया कि इस अभियान में सभासद बन्धुओं की भूमिका महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि पौधे विधायक जी के माध्यम से क्षेत्रीय वन अधिकारी कसया अखिलेश दुबे द्वारा प्राप्त हो गए हैं और यदि सभासद बंधु जगह चुनाव और ट्री गार्ड का प्रबंध कर दें तो अभियान संचालन में सुगमता हो जाये। इस क्रम में सभासद विजय सिंह को विशेष धन्यवाद आपके द्वारा जगह चुनाव व ट्री गार्ड का प्रबंध किया गया।
इस सुअवसर पर डा सुबोध सिंह प्रभारी पशु चिकित्सालय, बोधई राम अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग, डा0 दिनेश मौर्या, मो0 गयासुद्दीन, मदन, राजू, रमेश, नरेश सिंह, अमित मल्ल, संजय मिश्र, सच्चिदानंद पटेल, रवि प्रकाश, लालबाबू सिंह, पुनीत श्रीवास्तव, ममता कश्यप, इन्द्र मिश्र, प्रभात त्रिपाठी, डा0 संदीप विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, विवेक द्विवेदी, राजन जायसवाल इत्यादि उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ