-->

एनटीपीसी दादरी में वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पौधे लगाए गए।

फ्यूचर लाइन टाईम्स,  मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर।
दादरी। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जिला गौतम बुद्ध नगर  प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम जुलाई 4,2021 को सहयोग देते हुए एनटीपीसी दादरी में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर शीशम, कांजी, अमरूद, अनार,नींबू, संतरा,आड़ू कचनार,शीशम एवं अन्य फलदार पौधे लगाए गए।
ज्ञातव्य हो की पर्यावरण संरक्षण  के प्रति सजग रहते हुए और अपनी ज़िम्मेदारी निभाते हुए प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी एनटीपीसी दादरी प्रबंधन ने प्लांट परिसर एवं समीपवर्ती क्षेत्रों में तीस हजार पौधे लगाए जाने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में पौधारोपण कार्यक्रम जारी है। एनटीपीसी दादरी के महाप्रबंधक ओएण्ड एम -कोल सुरेश वेंकटेश ने पावर प्लांट परिसर में पौधा लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक प्रचालन बी के चट्टोपाध्याय, महाप्रबंधक फ्यूल मैनेजमेंट के मोहन्ती,विभागाध्यक्ष मानव संसाधन के एस मूर्ति,अपर महाप्रबंधक पर्यावरण प्रबंधन समूह  एस एस  कक्कड़ एवं उपमहाप्रबंधक ईएमजी बी एस मीना ने भी कार्यक्रम में सहयोग देते हुए पौधरोपण किया। इस अवसर पर उपस्थित एनटीपीसी रेंज ज़िला गौतम बुद्ध नगर के  क्षेत्रीय वनाधिकारी अरविंद कुमार मिश्र एवं यूपीपीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों  प्रवीण कुमार, सपना श्रीवास्तव एवं किशन सिंह  द्वारा भी पौधे लगाए गये। वन महोत्सव कार्यक्रम के  आयोजन में  एनटीपीसी दादरी प्रबंधन पर्यावरण प्रबंधन समूह एवं ज़िला उद्यान विभाग, गौतम बुद्ध नगर का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ