फ्यूचर लाइन टाईम्स, रामानन्द तिवारी संवाददाता संत कबीर नगर।
संत कबीर नगर।कलेक्ट्रेट सभागार में दो मिनट का मौन रख दी श्रद्धांजलि।
जनपद समेत अन्य जिलों में पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर मीडिया कर्मियों में उबाल आ गया। मंगलवार को प्रेस क्लब की अगुवाई में जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंप कर पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग किया। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर मीडिया कर्मियों ने प्रतापगढ़ में हुई पत्रकार के मौत पर दुख जताते हुए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी।
प्रेस क्लब की अगुवाई में जिले के कई संगठनों से जुड़े पत्रकार प्रतापगढ़ की घटना को लेकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कलेक्ट्रेट सभागार में वरिष्ठ पत्रकार शिव कुमार गुप्त व पवन श्रीवास्तव और पंकज गुप्ता की अगुवाई में बैठक कर पत्रकारों के साथ हो रहे उत्पीड़नात्मक कार्रवाई पर चर्चा की। इसके साथ ही पत्रकारों की समस्याओं से संबंधित पाँच बिंदु का ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को सौंपकर सभी बिंदु के समस्या निस्तारण की मांग किया। साथ ही कलेक्ट्रेट सभागार में सभी पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रख अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संचालन पंकज गुप्ता ने किया अध्यक्षता शिवकुमार गुप्ता ने किया इस अवसर पर सम्पादक रमेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार शोभित कुमार पांडेय, अजीत नाथ मिश्र, वीरेंद्र यादव, दिवाकर शुक्ल, पंकज कुमार गुप्त, विट्ठलदास गुप्ता, शैलेंद्र मणि त्रिपाठी, आलमगीर, शत्रुजीत राय, अभय नाथ दुबे, केदारनाथ दुबे, मिथिलेश कुमार धुरिया के साथ ही अन्य संगठन के वरिष्ठ पत्रकार व अन्य लोग शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ