-->

दादरी विधुत विभाग की घोर लापरवाही के कारण जानमाल के नुकसान होने की पूर्ण सम्भावना।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी की रिपोर्ट। 
दादरी। दादरी विद्युत विभाग घोर लापरवाही कर रहा है बार-बार शिकायत होने के बावजूद भी कोई सुधार नहीं है अनेकों बार फर्जी बिल बनाकर लोगों को परेशान किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ जर्जर तार व खंभों की बार-बार शिकायत पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जाती। ऐसी ही सिकायत उर्मिला शर्मा पत्नी महीपाल शर्मा निवासी मौहल्ला न्यादरगंज कस्बा दादरी ने उपजिलाधिकारी तहसीन दादरी जिला गौतमबुद्धनगर से की ओर बताया कि विधुत विभाग की लापरवाही के कारण जानमाल के नुकसान होने की पूर्ण सम्भावना है। घर के सामने लगा हुआ 11,000 वोल्टेज का खम्बा है । जो कि नीचे से सारा गल चुका है । जिसका पोल न 0 472 है यह लाईन बढपुरा गाँव  से विशाल मन्दिर एवं ग्राम गभी गाँव जा रही है । इस पोल के जर्जर होने से दुर्घटना होने का भय बना रहता है , क्योंकि उक्त पोल न 0 472 पूरी तरह से गल चुका है । कृपा उक्त पोल को बदलकर नया पोल लगाने के आदेश पारित करने का निवेदन किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ