गौतमबुद्धनगर पुलिस की एएचटीयू टीम द्वारा कड़े प्रयास से तीन माह पूर्व अपने परिवार से बिछड़े बालक को अपने परिवार से मिलाया।
दिनांक जून 01/2021 को एएचटीयू निरीक्षक देवेन्द्र द्वारा सेक्टर 12/22 स्थित साई कृपा शेल्टर होम पर जाकर बच्चों की काउंसलिंग की गई, तो काउंसलिंग के दौरान महिपाल उम्र लगभग 16 वर्ष जो differently abled है से बातचीत की गई। पूछताछ के दौरान बच्चे द्वारा अपना नाम महिपाल, पिता का नाम नोसिंह, माता का नाम राधा, गांव मन्नी खेड़ा जनपद अलीगढ़ बताया गया। जिस पर एएचटीयू निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा गूगल मैप की सहायता से गांव मन्नी खेड़ा व आसपास से गांवों का अवलोकन किया गया तो उक्त गांव जनपद संभल में मिला। जिस पर एएचटीयू निरीक्षक द्वारा जनपद संभल के थाना नखासा के माध्यम से ग्राम मुन्नीखेड़ा के प्रधान से संपर्क किया गया तो प्रधान द्वारा बताया गया की उनके गांव से महिपाल नाम का एक लड़का लगभग 03 माह पूर्व बिना बताए घर से कही चला गया था। जिस पर निरीक्षक द्वारा उक्त लड़के की फ़ोटो भेजे जाने पर ग्राम प्रधान ने उसको पहचान लिया व महिपाल के परिजनों को सूचित किया। महिपाल के पिता नोसिंह द्वारा बताया गया की महिपाल उनका ही पुत्र है जो 03 माह पूर्व घर से बिना बताए कही चला गया था। आज दिनांक 02/06/2021 को महिपाल के पिता नोसिंह उसको लेने के लिए आ गए। शेल्टर होम से बच्चे को उसके परिजनों को सौंपने की कार्यवाही सीडब्ल्यूसी के माध्यम से की जा रही है। एएचटीयू निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा किए गए इस सराहनीय प्रयास के कारण आज एक परिवार को उसका खोया हुआ चिराग वापस मिल गया व उनके द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य की प्रशंसा वहां उपस्थित सभी लोगों और बच्चे के परिजनों द्वारा की गई।
0 टिप्पणियाँ