-->

लोगों के कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कराने के लिए ज़िला अधिकारी से लगायी गुहार

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा।  नेफोमा ने  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में घरेलू सहायकों, गार्ड , मेड़ प्रेस वाला इत्यादि लोगों के  कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित कराने के लिए ज़िला अधिकारी  से लगायी गुहार।
सामाजिक संगठन नेफोमा ने  ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हज़ारों घरेलू सहायक कर्मचारी , गार्ड , प्रेस वाला, सफ़ायी वाला इत्यादि लोगों के वैक्सिनेशन की तुरंत आवश्यकता को समझते हुए ज़िले के  सरकारी स्कूल में स्पेशल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन करने के लिए गौतम बुध के ज़िला अधिकारी सुहास एल॰ वाई को पत्र लिखा।
नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने कहा कि  समाज का यह वर्ग जो हाई राइज़ सोसाईटी में कार्य कर रहा है वह खुद को और अपने परिवार को कोरोना से सुरक्षित करना चाहता है  तथा यह वर्ग ऑनलाइन बुकिंग करना नही जनता और ना ही इनके पास हाई टेक सुविधाए है। जहां भी फ़्री सेंटर लगे हुए है वहाँ वैक्सीन बहुत जल्दी खतम हो जा रही है दो दिनो से गार्ड , हाउस कीपिंग स्टाफ़ वैक्सिनेशन सेंटर जाता है और लम्बी लाइन के बाद उनको वहाँ से वापिस भेज दिया जाता है की वैक्सीन खतम हो गयी  इसलिए हमने माँग की है कि स्पेशल कैम्प के तहत घरेलू सहायक सहायिकाओ गार्ड , हाउस कीपिंग को जल्द से जल्द सरकारी सेंटर में स्पेशल कैम्प के तहत वैक्सीन लगायी जाय।  हमारे पास  काफ़ी सोसाइटी  से स्टाफ़  मेड्ज़ के वैक्सिनेशन के लिए रिक्वेस्ट आयी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ