-->

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने फार्म हाउस पर पेड़ लगाकर की वृक्षारोपण की शुरुआत।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा- बिल्डिंग बनाने से ही नहीं बल्कि पेड़ लगाने से भी होता है विकास।
बुढ़ाना। मशहूर फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने आज रविवार के दिन बुढ़ाना ब्लाक के गांव सफीपुर में स्थित अपने निर्माणाधीन फार्म हाउस पर नीम का पेड़ लगाकर एक साल तक चलने वाले वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरूआत की। इस दौरान उन्होंने न्यूज के एडीटर नसीम कुरैशी से मुखातिब होते हुए कहा कि देश का विकास बिल्डिंग बनाने से ज्यादा पेड़ लगाकर भी किया जा सकता है। पेड़ों से हमें आक्सीजन मिलती है। इसके बिना बिल्डिंग बेकार है। उन्होंने कहा कि हमारा एक साल में 05 हजार नीम के पेड़ लगाने का लक्ष्य है। जितने भी पेड़ लगेंगे हमारी आने वाली नई नस्लों को उसका लाभ मिलेगा। हमारा मकसद है कि प्रर्यावरण को बढ़ावा दिया जाए और इसके लिए पेड़ लगाए जाने जरुरी हैं। उन्होंने इस कोरोना काल में बिना आक्सीजन से मरे लोगों के प्रति सहानुभूति जताते हुए कहा कि उनको इस बात का दुख है कि काफी लोग समय से पहले ही अपनों के बीच से चले गए। में मृतक के परिजनों की पीड़ा को समझ सकता हूं। उपर वाला ना करें कि आगे से इस तरह की त्रासदी हो इसलिए पेड़ लगाकर प्रर्यावरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। इस दौरान एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को रिटायर शिक्षक राजवीर सिंह मलिक (डूंगर) ने अपनी और से उनकी जीवनी को एक कविता की तरह पिरोकर प्रस्सति पत्र के रूप में भेंट की। यहां फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के मंझले भाई फैजुद्दीन सिद्दीकी, छोटे भाई माजुद्दीन सिद्दीकी, नायब तहसीलदार उमेश यादव, वसीम खान, नईम राणा, जीशान सिद्दीकी, फिरोज कुरैशी, सौरभ मलिक  उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ