-->

धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पुलिस ने किया खुलासा।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद  ।
गाजियाबाद। पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी पुलिस ने एक ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो बहुत ही शातिर किशन के अपराधी हैं आपको बताते चलें की इन पांचो लोगों के द्वारा फर्जी कंपनी बनाई हुई थी और यह लोग लोगों से ठगी किया करते थे एसपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि इंडिया ट्रांजैक्ट सर्विस लिमिटेड के अधिकारी राजपाल आदित्य द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी की कुछ लोग फर्जी तरीके से क्रेडिट कार्ड मशीन का उपयोग कर ठगी कर रहे हैं और उन्होंने अभी तक करीबन 3000000 रूपए स्वैप मशीन के द्वारा ठगी किए हैं शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने ठगी करने वाले गिरोह पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया जिसके बाद पुलिस ने इन पांचों अभियुक्त जिनके नाम मोमिन खान, अमजद, राहुल ,रवि और फिरोज है को गिरफ्तार किया इनके कब्जे से पुलिस ने एक पीओएस मशीन, एक मोहर, 20 लेटर पैड एमके एंटरप्राइजेज ,10 क्रेडिट कार्ड ,3 आधार कार्ड ,दो चेक बुक और एक पैन कार्ड बरामद किए हैं और इसके साथ साथ अन्य कागजात भी बरामद किए गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है जिसमें यह पता लगाया जा रहा है की इन लोगों ने किस किस के साथ धोखाधड़ी कर अपने कारनामों को अंजाम दिया है फिलहाल पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ