गाजियाबाद ।कोरोना वायरस के बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने कर लिये लगाये हुए लॉकडाउन में सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद कर दी गई थी। कोरोना के मरीजों के इलाज के लिये ओपीडी सेवा बंद की थी। बंद हुई ओपीडी सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है। गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल में ओपीडी सेवा शुरू हुई जिसके बाद मरीज अपना इलाज कराने के लिये सरकारी अस्पताल पहुच रहे है। महिला सरकारी अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका संगीता गोयल ने बताया कि ओपीडी सेवा शुरू कर दी गई है। जिससे बाकी मरीजों का इलाज किया जा सके। अस्पताल में सुचारू व्यवस्था कर दी गई है। मरीजों को मास्क लगाना अनिवार्य है साथ ही सोशल डिस्टेन्स का पालन कराते हुए मरीजों का इलाज कराया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ