नोएडा। कांग्रेस से दादरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रघुराज सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि मुझे लगभग 40 वर्ष से ज्यादा हो गये कॉंग्रेस की राजनीति में । आजकल यूपी में एक नया नाम सुनने को मिल रहा है सन्दीप सिंह । सुना है ये हमारी प्रभारी प्रियंका गांधी के यहाँ तनख्वाह पर काम देखते है । मतलब ऑफिस के कर्मचारी ही होंगे । मै ना तो जानता हूं और ना कभी मिला हूँ । चर्चा में लोगो से सुनता आ रहा हूँ कि पर्दे के पीछे रहकर सन्दीप नामक एक कर्मचारी यूपी की कॉंग्रेस को चला रहा है बल्कि यहाँ तक चर्चा है यूपी से जो भी पदाधिकारी AICC या प्रदेश में बनता है इनकी महत्वपूर्ण भूमिका या सलाह होती है । मेरा अपनी नेता और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी से निवेदन है कर्मचारी किसी को भी रखो कोई दिक्कत नही परन्तु सलाहकार राजनीतिक व्यक्ति होना चाहिये तभी यूपी में कॉंग्रेस आगे बढ़ सकती है । अजय कुमार लल्लू के रहते कॉंग्रेस पंचायत चुनाव में कितनी परफॉर्मेंस कर पायी है सब जानते है । अजय कुमार लल्लू विधायक के लिये ठीक हो सकते है मगर जिस पद पर आपने उन्हें बैठा रखा है उसके लायक वो है नही । राजब्बर को भी ऐसे ही बैठाया था रिजल्ट 6 विधायक रह गये यूपी में । मेरा आपसे अनुरोध है कि अध्यक्ष को बदलिये और पूर्ण रूप से राजनीतिक व्यक्ति को अध्यक्ष बनाइये । तभी काम चलेगा वरना आपके नाम को बेचकर आज के नेता जितिन और सिंधिया की तरह भागते रहेंगे । कॉंग्रेस के पास खोने के लिये कुछ नही है इसलिये एक तजुर्बा कार्यकर्ताओ को भी करके देख लीजिये ।
0 टिप्पणियाँ