-->

एटीएम क्लोनिग कर धोखाधडी से व्यक्तियों के खातों से रूपये निकाल ने वाले दो पुरूष व एक महिला अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा / नोएडा। थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा एटीएम क्लोनिग कर धोखाधडी से व्यक्तियों के खातों से  रूपये निकालने की कोशिश करने वाले दो पुरूष व एक महिला  अपराधी को गिरफ्तार, कब्जे से एक लैपटाॅप, मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड, कैमरा, एटीएम कार्ड रीडर अन्य एटीएम क्लोनिंग करने के उपकरण बरामद।
थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा दिनांक 26.06.2021 को डीएलएफ माल के पीछे गेट के पास नाले की पटरी नोएडा से अभियुक्तगण रूसलेन, रविकर, व कोमल को एटीएम क्लोनिगं करने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0गण के कब्जे से 1. एक लैपटाप लिनोवा ,एक मोबाईल फोन वीवो कम्पनी , एक मोबाईल ओपो कम्पनी का ,28 एटीएम कार्ड विभिन्न बैको के व एक बैग जिसमें एटीएम मशीन मे लगाने वाले कुल 7 बोर्ड  जिनमे दो तैयार हालत मे जिसमे एक पर चीप लगा हुआ आदि सामान बरामद हुआ। अभियुक्तों द्वारा एटीएम मशीन मे स्किमर/कैमरा डिवाइस लगाकर एटीएम से पैसा निकालने वालो के एटीएम को क्लोन करके उनके पिन की जानकारी कर खातो से पैसा निकाला जाता है ।  जिसके सबंध में थाना सेक्टर 20 पर मु0अ0सं0 805/2021 धारा 420,401,485 भादवि पंजीकृत किया गया है । 
अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है तथा अभि0 रूसलेन  इलैक्ट्रानिक डिप्लोमा हॉल्डर होने के कारण इलेक्ट्रानिक स्पाई गैजेट तैयार करने मे माहिर है । उसके द्वारा इन गैजेट को तैयार करने के लिये उपकरण ऑनलाइन ( (SPY-SECRETS.COM ) ) से मंगाई जाती है । अभि0 रूसलेन बुलगेरिया से टूरिस्ट वीजा पर वर्ष 2019 में 10 मई  को भारत आया था।जिसके द्वारा दिल्ली मे भी धोखाधडी जैसे गम्भीर अपराधों को घटित करने मे दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जो 01 फरवरी 2021 मे दिल्ली जेल से छुटकर आया है। वर्तमान में अपनें साथियों के साथ मिलकर आपराधिक गतिविधियां कर रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ