महाराष्ट्र ।मुंबई में भारी बारिश से जलभराव, अलर्ट जारी। तेज मॉनसूनी बारिश के कारण एक बार फिर जलजमाव की स्थिति है। मुंबई में आज सुबह से ही रुक-रुककर तेज़ बारिश जारी है। मौसम विभाग की तरफ से 9जून से 12जून तक भारी बारिश की चेतावनी दी गई है
मुंबई में बुधवार सुबह से बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई जगहों पर जलभराव की समस्या खड़ी हो गई है सड़कों पर पानी जमा होना शुरू हो गया है। तेज बारिश के बावजूद पूरे दिन भर में मुंबई में मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया गया है।
अन्य तटीय जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान जताते हुए अलर्ट जारी किया गया है। तटीय क्षेत्रों में बादल छाए रहने के संकेत हैं।
बीएमसी के दावे पर लगा बट्टा
मुंबई में बारिश के कारण पानी भर जाना कोई नयी बात नहीं है लेकिन बीएमसी का दावा था कि इस बार ऐसी समस्या नहीं आयेगी। बीएमसी ने पानी निकालने के लिए पंपिंग का विशेष प्रबंध किया था और ड्रेनेज सिस्टम बेहतर बनाने का दावा भी किया था। लेकिन बारिश के ऐसे दावों की पोल खोलकर रख दी है। बता दें कि मुंबई के भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है।
0 टिप्पणियाँ