गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश में देर रात हुए ब्यूरोक्रेसी में फेर बदल को लेकर काफी चर्चा रही जिसमे कई पी सी एस अधिकारी और कई विभागों के प्रमुख सचिव समते दो आईएएस अधिकारी भी बदले गए वही बात अगर जनपद गाजियाबाद की की जाए तो गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय को झांसी का कमिश्नर और राकेश कुमार सिंह को जिलाधिकारी ग़ाज़ियाबाद बनाया गया है। इसके साथ ही जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के पदोन्नत होने के बाद तबादले को लेकर चल रही चर्चाओं पर शुक्रवार सुबह विराम लग गया। दो माह पहले ही अजय शंकर पांडेय को पदोन्नत किया गया था, तब से उनके तबादले को लेकर चर्चा जोरो पर थी। गाजियाबाद में तैनाती के लिए डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार सिंह का नाम पहले से ही चर्चा में था। मुरादाबाद में डीएम के पद पर करीब 4 साल से कार्यरत रहे राकेश कुमार सिंह ने वहां पर भी काफी बेहतर कार्य किए है नवनियुक्त डीएम आर के सिंह मूलरूप से फैज़ाबाद जोकि अब अयोध्या के रहने वाले है और नवनियुक्त डीएम साहब क्रिकेट खेलने और किताबें पढ़ने के भी शौकीन है। अगर बात की जाए पश्चिमी उत्तर प्रदेश की तो पूर्व में वह ग़ाज़ियाबाद के साथ-साथ हापुड़ और नोएडा में भी कार्यरत रह चुके हैं। जहाँ नोएडा में यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी के सीईओ तो वही हापुड़ में हापुड़ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के पद पर भी कार्यरत रहे हैं। और अब कमान जिला गाजियाबाद की है हो सकता है शनिवार यानि कल पदभार ग्रहण कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ