दादरी। दादरी क्षेत्र के गांव बंबावड़ में डॉक्टर अशोक नागर द्वारा "सेवा ही संगठन" है के अभियान के तहत गांव में दिनांक मई 30/2021 को भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ अशोक नागर ने बताया कि केंद्र सरकार के सात वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ' सेवा ही संगठन ' अभियान चला रही है । बंबावड़ व बादलपुर गांव में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य एवं सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी अरविंद शर्मा मौजूद रहे । उन्होंने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुलाकात की एवं उनको चिकित्सकीय सामग्री भेंट की । बंबावड़ गांव में अरविंद शर्मा ने जिलाधिकारी से अनुरोध करके टीकाकरण केंद्र शुरू कर दिया , जिससे ग्रामीण खुश दिखे । अरविंद शर्मा ने कहा कि केंद्र में सरकार बनाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेजी से विकास योजनाओं को लागू किया । देश के कई पुराने सपने पूरे हुए और कई ऐतिहासिक समस्याओं से देश बाहर आ गया । इसके चलते आज भारत विश्व के। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का भी देश मजबूती से सामना करने में सफल रहा है । भारत को एक बार फिर से विश्व गुरु बनाने का संकल्प जरूर पूरा होगा । मौके पर राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र नागर ने कहा कि वैश्विक महामारी विकसित देशों को बुरी तरह से प्रभावित किया है । बड़ी जनसंख्या वाला देश होकर भी भारत इस महामारी से निपटनेचुनिंदा देशों की कतार में खड़ा है । उन्होंने कहा कि दुनिया भर में देश की मजबूत साख बनी है । वैश्विक फैसलों में भारत की भूमिका मजबूत हुई है । केंद्र सरकार ने देश में विकास की नई बुलंदियों को छुआ है । हर क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । सड़क , रेल , मेट्रो , एयरपोर्ट से लेकर गरीबों को मकान देने , बिजली देने से लेकर वित्तीय पारदर्शिता पर काम हुआमें काफी हद तक कामयाब रहा है । उन्होंने लोगों से कहा कि जनता से जो वादे किए गए थे , सरकार उन्हें एक - एक कर पूरा कर रही है । इस मौके पर विधायक तेजपाल नागर , विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा , जिलाध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने भी संबोधित किया । अरविंद शर्मा ने गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को छह ऑक्सीजन कंसंट्रेटर , पांच सौ मेडिकल किट , वेपोराजइर , ऑक्सीमीटर , थर्मामीटर आदि भेंट दिए । कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ . अशोक नागर ने किया । मौके पर चंद्रपाल प्रधान , योगेंद्र नागर , महेंद्र नागर , जिला पंचायत सदस्य देवा भाटी , मनोज कुमार , अरुण यादव , पवन नागर , सुनील भाटी , मुकेश नागर , जसवंत प्रधान , आनंद भाटी , अमित नागर , नितेश नागर , सतबीर , राजेश , कर्मवीर , मुकेश कुमार , वैभव नागर व अमित भाटी मौजूद रहे ।
0 टिप्पणियाँ