गाजियाबाद।गन्ना समितियों को भी यूरिया उपलब्ध करा दिया जायेगा।जिला कृषि अधिकारी गाजियाबाद डा0 राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि जनपद में यूरिया की कोई कमी नहीं है। वर्तमान में जनपद में लगभग तीन हजार मै० टन यूरिया उपलब्ध है जो पी 0 सी 0 एफ 0 बफर गोदाम, थोक विक्रेताओं एवं खुदरा विक्रेताओं के यहाँ उपलब्ध है। जनपद के कुछ किसानों द्वारा यूरिया न होने के बारे में अवगत कराया गया है जिसके बारे में जानकारी की गयी है, जिसमें पाया गया है कि केन यूनियन मोदीनगर , केन सब सेन्टर भोजपुर एवं पतला में यूरिया उपलब्ध नहीं है। इन स्थानों पर पिछले एक सप्ताह में 900 बोरे यूरिया भेजा गया था। जो किसानों में वितरित हो गया है। क्योंकि वर्षा होने के बाद गन्ने में यूरिया का छिडकाव होने से अचानक यूरिया की मॉग बढी है। लेकिन जनपद के निजि विक्री केन्द्रों तथा सहकारी समितियों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। जहाँ से किसान यूरिया खरीद सकते हैं। उपरोक्त गन्ना समितियों को भी कल शाम तक यूरिया उपलब्ध करा दिया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ