-->

बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का किया गया आयोजन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद। 
 प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए।
संबंधित अधिकारी भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ सुनिश्चित कराये- जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह । गौशालाओं में साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें- राकेश कुमार सिंह ।
गाजियाबाद।  महात्मा गांधी सभागार में  जिलाधिकारी  गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में निराश्रित / बेसहारा गोवंश संरक्षण की मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि सभी  गो आश्रय स्थल पर दो दिवसो में आवश्यक रूप से Vo / Dy.Cvo / BDO / EO / SDM / भ्रमण कर सभी व्यवस्थाऐ जैसे पेयजल, हरा चारा / भूसा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कराये एवं पशु चिकित्साधिकारी बीमार पशुओ का समूचित उपचार करे। गोशाला में साफ -सफाई का विशेष ध्यान रखें तथा भ्रमण के समय यदि गन्दगी दिखाई दे तो उसका तुरन्त निराकरण करायें। प्रत्येक आश्रय स्थल पर चौकीदार / श्रमिक की 24 घंटे उपस्थिति रहनी चाहिए। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद सभी पशु चिकित्साधिकारी की डयूटी रोस्टरवार गोशालो में लगा दें तथा सघन निगरानी करना सुनिश्चत करें। ( समी / BDO / SDM / EO भी गोशाला का निरीक्षण करे ) हेलपलाइन न0 - 01202823215 मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,गाजियाबाद। लोनी 9368009103, भोजपुर 9455797937, रजापुर -9313374063 निराश्रित गोवंश के लिए सम्पर्क करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी महेश कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे*

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ